कॉर्नरस्टोन एजेंसी के साथ मिलकर करण जौहर ने हाल ही में नए टैलेंट्स को बढ़ावा देने के लिए एक कोलब्रेटिव जगह का शुभारंभ किया. नए वेंचर का नाम डीसीए (धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी) है. एजेंसी का नया टेलेंट धैर्य करवा है और अभिनेता KJo की कंपनी से जुड़कर बहुत खुश है. धैर्य विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आये थे.
धैर्य का स्वागत करते हुए करण ने लिखा, '#DCASquad में धैर्य का स्वागत करने में मेरा साथ दे. उरी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए पहले ही तारीफ़ बटोर रहे हैं. वो फिर से अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं.
तृप्ति डिमरी के बाद करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने करवाया गुरफतेह पीरज़ादा का परिचय
इससे पहले शेयर किये गए पोस्ट में नए सी कहलक दिखाई पड़ी थी. पोस्ट शेयर करते हुए करण ने लिखा था, 'भारतीय सिनेमा की इस बड़ी फील्ड में हमेशा हमने नए टैलेंट को सपोर्ट किया है. चाहे वो डायरेक्टर, एक्टर या म्यूजिशियन क्यों ना हो. इन सभी ने इंडस्ट्री में अब अपनी अलग पहचान बना ली है. मैं नई जनरेशन के चार नए चेहरे कों आपके सामने पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. इन्हें बड़े पर्दे पर देखने का अब इंतजार नहीं हो रहा है. 16 फरवरी से लेकर पूरे हफ्ते सुबह 11 बजे इन्हें देखने के लिए धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी से जुड़े रहिए.
(Source: Twitter)