By  
on  

बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस से मांगी माफ़ी, कहा- टसुरक्षा हमेशा सबसे महत्वपूर्ण है यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद'  

बिना हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में विवेक ओबेरॉय पर जुर्माना लगने के बाद अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही है. 

विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया. निकले थे नयी बाइके पर हम और हमारी जान. बिना हेलमेट के कट गया चालान. हेलमेट के बिना सवारी? मुंबई पुलिस एक चेकमेट करेगी. धन्यवाद @mumbaipolice मुझे यह एहसास दिलाने के लिए कि सुरक्षा हमेशा सबसे महत्वपूर्ण है. सुरक्षित रहें, हेलमेट और मास्क पहनें. 

बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए विवेक ओबेरॉय के खिलाफ दर्ज हुयी एफआईआर, पुलिस ने काटा चालान 

 

क्या है मामला 

वैलेंटाइन्स डे पर विवेक ने अपने लिए नयी बाइक खरीदी और पत्नी को लेकर रात में राइड के लिए निकल गए. इस दौरान विवेक हेलमेट लगाना भूल गए और बिना हेलमेट के वो सड़क पर बाइक चला रहे थे. 

इसके बाद मुंबई ट्रेफिक पुलिस ने नियमों का उलंघन करने के लिए चालान जारी कर दिया. विवेक ने न सिर्फ ट्रैफिक रूल्स तोड़े बल्कि मास्क न पहनने की वजह से उन्होंने सेफ्टी प्रिकॉशंस को भी अनदेखा किया. शुक्रवार को मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय का बिना हेलमेट के बाइक चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. बताया गया है उनका 500 रुपये का चालान काटा गया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive