By  
on  

सुसाइड की फेक न्यूज पर भड़के अध्ययन सुमन, कहा- 'ये बेहद शर्मनाक है', पिता शेखर सुमन ने भी कही चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात

हाल ही में तब हड़कम्प मच गया जब शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन फेक सुसाइड न्यूज के शिकार हो गए. एक न्यूज चैनल ने अध्यन की आत्महत्या की फर्जी खबर चला दी, इसके बाद शेखर सुमन की फैमिली में हड़कम्प मच गया.  शेखर सुमन ने कई ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है कि इस तरह की खबर दिखाए जाने से वह काफी नाराज हैं और इस पूरे वाकये को बेहद गैरजिम्‍मेदाराना रवैया बताया है. शेखर इस चैलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं  अध्ययन सुमन ने भी पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए नाराजगी जाहिर की है. 

अध्ययन ने पैपराजी से से बात करते हुए कहा, 'भई, अगर मैंने सुसाइड कर लिया तो ये मेरा भूत खड़ा आपसे बात कर रहा है शायद, भाई ये बहुत शर्मनाक है. मैं एक मीटिंग में था जब लोगों ने मुझे फोन करना शुरू किया. लोग घबरा गए क्योंकि मैं फोन नहीं उठा पाया. तब जब मेरी माँ ने फोन किया, वो भी बहुत धवरा गई. वह सदमे में आ गई थी.'

अध्ययन सुमन ने बिग बॉस 14 में जाने की खबरों का किया खंडन, कहा- 'थैंक्स पर नो थैंक्स'
 

अध्ययन ने आगे कहा, 'यह बहुत गलत है , कोई यह सुनें कि आपका बच्चा आत्महत्या करके मर गया है? अधूरी जानकारी के कोई ये रिपोर्ट कैसे दे सकता है. बिना जानकारी के कोई ऐसी बातें क्यों लिखता है ? मैं अपने जीवन में खुश हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मुझे सुसाइड की आवश्यकता नहीं है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी आत्महत्या करें. आप किसी के बारे में ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं? यह शर्मनाक है.'

वहीं शेखर सुमन ने इस रिपोर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे अध्‍ययन सुमन की आत्‍महत्‍या की खबर बताई जा रही है. शेखर ने लिखा कि उनके बेटा इस समय दिल्‍ली में था और उसका फोन भी नहीं लग रहा था. 'हम सब उस पल में हजारों मौंत मरे हैं.' शेखर ने बताया कि कैसे ये खबर देखने के बाद उनकी पत्‍नी और उनके परिवार का बुरा हाल हो गया. उस समय अध्‍ययन दिल्‍ली में था और हमारा संपर्क भी उससे नहीं हो पा रहा. शेखर ने चैनल से इस तरह की 'फेक' खबर दिखाने के लिए तुरंत सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही है और कहा है कि वह इस पूरे मामले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. शेखर ने अपने ट्वीट में यहां तक कहा कि इस चैनल के बॉस को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए और अपनी ज‍िम्‍मेदारी समझनी चाहिए. कल्‍पना कीजिए कि क्‍या होता अगर ऐसी गलती किसी राजनेता के बच्‍चे को लेकर की गई होती.

(Source: Instagram/Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive