By  
on  

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया पोस्टर रिलीज, आलिया भट्ट के लुक ने फिर किया हैरान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोल्ट अवेटेड फिल्म और आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. ये फिल्म 30 जुलाई 2021 को थिएटर्स में रिलीज होगी. मेकर्स ने आज फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान किया. 

फिल्म के नए दमदार पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि, 'उग्र और शांत , जो अपने शासन काल के लिए तैयार है और डायरेक्टर के दिन, विजन और 10वीं फिल्म का जश्न. टीजर आज आउट होगा. और ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.' पोस्टर में आलिया का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है. फिल्म के दो पोस्टर पहले भी आ चुके है पर तीनों ही पोस्टर में आलिया के एक्प्रेशनन्स अलग और चौंका देने वाले है. वाकई एक किरदार को इतनी तरह से पेश करने को लेकर आलिया के लिए एक ताली और बधाई तो बननी है. 

संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी के खिलाफ दर्ज याचिका को कोर्ट ने किया खारिज 
 

बता दें कि, फिल्म की कहानी एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर बेस्ड है. इस किताब में हुसैन जैदी ने गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में बताया है. गंगूबाई एक सेक्स वर्कर थीं जिन्होंने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई थी. प्रधानमंत्री तक के पास पहुंच गईं. उनकी तस्वीर कमाठीपुरा की हर सेक्स वर्कर अपने पास रखा करती थी. ‘माफ़िया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ किताब के मुताबिक, 16 बरस की उम्र में गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ से मुंबई आई थीं. उन्हें शादी के बहाने धोखा देकर मुंबई लाया गया और कमाठीपुरा में बेच दिया गया था. गंगूबाई ने विरोध किया, लेकिन किसी ने कुछ सुना नहीं, आखिर में उन्हें ज़िंदगी से समझौता करना पड़ गया. उन्होंने कमाठीपुरा के वेश्यालय में रहना स्वीकार कर लिया. वेश्यालय में रहते हुए भी गंगूबाई ने सही-गलत की हमेशा पहचान रखी. 
 (Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive