By  
on  

फेक ईमेल आईडी केस में कंगना रनौत के खिलाफ क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज कराने पहुंचे रितिक रोशन

बॉलिवुड सुपरस्टार रितिक रोशन आज फेक ईमेल आईडी केस में कंगना रनौत के खिलाफ क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले ही रितिक को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था. 
बता दें कि, यह समन साल 2016 से जुड़े केस में है, जिसे दो महीने पहले CIU को ट्रांसफर कर दिया गया था. उस केस में शिकायतकर्ता भी रितिक रोशन ही हैं. कंगना रनौत से जुड़े इस केस का पहले साइबर पुलिस स्टेशन इनवेस्टिगेशन कर रही थी. रितिक रोशन ने 5 साल पहले आईपीसी के सेक्शन 419 और आई ऐक्ट के सेक्शन 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. कंगना रनौत से जुड़ा विवाद इसी के बाद कई महीनों तक सुर्खियों में रहा था. दोनों ने एक दूसरे को कई लीगल नोटिस भेजे थे. इसलिए इस केस में बाद में कंगना का भी स्टेटमेंट लिया जा सकता है.

PeepingMoon Exclusive: क्या रितिक रोशन ने अपने डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट 'द नाइट मैनेजर' के एडेप्टेशन से खींचा अपना हाथ ?

रितिक रोशन को साल 2013-14 में उनके मेल आईडी पर सैकड़ों मेल आए थे. कंगना रनौत ने कथित तौर पर रितिक रोशन पर यह आरोप लगाया था कि वह उनके साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी टाइम तक एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे गए थे.

 (Sourec: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive