By  
on  

रिचा चड्ढा और अली फजल ने की अपने ‘प्रोडक्शन हाउस’ की पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का किया ऐलान

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रिचा चड्ढा और अली फज़ल ने हाल ही अपनी खुद की प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का किया ऐलान किया है. उनके पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म का नाम ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ होगा. रिचा और अली की निर्माण कम्पनी ‘पुशिंग बटंस स्टूडियो’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा. शुचि तलाती इस फिल्म का निर्देशन करेंगी और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है.

 यह 16 वर्षीय एक लड़की कहानी है, जो एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में रहती है. यह फिल्म मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नायिका और उसकी मां के अलग-अलग नजरिए को दिखाया गया है. रिचा ने फिल्म को लेकर कहा कि, 'इस फिल्म में मां और बेटी के रिश्ते को एक अलग अंदाज में दिखाया जाएगा. यह रोजमर्रा की जिंदगी के काफी करीब है.' 

Madam Chief Minister Review: भारत में प्रचलित वर्ग संघर्षों को छूती है ऋचा चड्ढा की यह पॉलिटिकल ड्रामा


वहीं, फजल ने कहा कि उनकी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म होने के कारण यह उनके दिल के काफी करीब है. यह पहली बार है जब रिचा और मैं एक फिल्म में निर्माता के रूप में सहयोग कर रहे हैं और अब तक का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मैं इस बात से भी उत्साहित हूं कि हमारा स्टूडियो इस तरह की प्रगतिशील, महिला प्रधान कहानी के साथ बाजार में प्रवेश करेगा. हम उम्मीद करते हैं कि हास्य और प्यार के साथ सोचा-समझा और सार्वभौमिक कहानियां बता सकें.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive