लोकप्रिय बंगाली और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने आज बीजेपी को जॉइन किया है. शहर के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से थोड़ा पहले. उन्होंने मार्च-अप्रैल में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले यह कदम उठाया गया है. पार्टी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने स्टार के साथ कल राज्य की राजधानी बेलगछिया इलाके में अपने आवास पर मुलाकात की थी.
एक्टर होने के नाते, 70 वर्षीय चक्रवर्ती की राज्य में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, खासकर उनकी 2006 की फिल्म, विधायक फातकेश्टो के बाद, जिसमे उनके द्वारा कही गयी लाइन, "मैं तुम्हे यहां मारूंगा, और तुम्हारी बॉडी श्मशान में मिलेगी."
#mithunchakraborty joins BJP in #ModiBrigadeRally
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) March 7, 2021
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: Amazon Prime की अगली सीरीज के साथ वेब डेब्यू करेंगे मिथुन चक्रवर्ती और श्रुति हासन)
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में चुनाव होने हैं और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
(Source: ANI)