By  
on  

'द व्हाइट टाइगर' के लिए आदर्श गौरव को BAFTA में मिला बेस्ट लीड एक्टर का नॉमिनेशन, प्रियंका चोपड़ा ने को-स्टार को बताया - 'योग्य'

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने 'द व्हाइट टाइगर' को-स्टार आदर्श गौरव द्वारा BAFTA  नॉमिनेशन में बेस्ट लीडिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम करने के लिए सराहना की है. एक्ट्रेस ने आदर्श को इस उपलब्धि के लिए 'योग्य' कहा है और इसे लेकर बेहद 'खुश' हैं.

प्रियंका, जो द व्हाइट टाइगर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक थीं, ने लिखा है, "एक अखिल भारतीय स्टार कास्ट के लिए 2 बाफ्टा नामांकन के साथ भारतीय प्रतिभा के लिए गर्व का क्षण !! @_GouravAdarsh तुम्हारे लिए खुश हूं, और बधाई #RaminBahrani, इतनी अच्छी तरह से इसके योग्य हैं."

(यह भी पढ़ें: फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के निर्माता मुकुल देवड़ा पर ‘अवैध लेन-देन’ का आरोप, ईडी से जांच की मांग, प्रोड्यूसर ने जारी की स्टेटमेंट)

अपने एक और ट्वीट में प्रियंका लिखती हैं, "मुझे इस फिल्म में एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है! चलिये उसे लेते हैं!! #TheWhiteTiger @_GouravAdarsh @RajkummarRao #RaminBahrani @mukuldeora @netflix"

नॉमिनेशन की घोषणा के तुरंत बाद पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में आदर्श ने कहा है, "यह अविश्वसनीय है. यह असली है ... मैं जिम में था. मुझे सिर्फ नॉमिनेशन के बारे में पता चला." वह आगे कहते हैं, "मैंने अपना फोन देखा और व्हाइट टाइगर व्हाट्सएप ग्रुप और पूजा गुप्ते पर बहुत सारे संदेश थे, डीओपी ने मुझे फोन किया. यह बहुत अप्रत्याशित और जबरदस्त है."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive