ब्रिटेन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के 90 मिनट के इंटरव्यू में प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने कई चौकांने वाले खुलासे किए है. मेगन ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाही परिवार में उनके साथ ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि उन्हें कई बार सुसाइड करने का ख्याल भी आया. वहीं इंटरव्यू में मेगन ने शाही परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि' शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो. वहीं इस पूरे मामले पर बॉलीवुड की दिग्गज कलाकाल सिमी ग्रेवाल मेगन मार्कल के इंटरव्यू को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. उन्होंने अपने ट्वीट में एक के बाद एक मेगन मार्कल पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'घर तोड़ने वाली महिला' तक बता डाला. अपने ट्वीट्स में सिमी ने मेगन मार्कल के खुलासे की जमकर आलोचना की है और उन्हें Evil तक कह दिया. जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
अपने ट्वीट में सिमी ने लिखा है - 'बहुत से फेक्ट हैं, इन्हें पढ़ने की कोशिश करें और मैं ऐसी महिला की इज्जत नहीं करती जो आएं और घर तोड़ दें. भरोसा हासिल करने में परिवार और शादी जैसे बंधन को सालों का समय लगता है.'
If she's lying, she can get sued massively. This interview also removes any chance of her ever getting from the crown. It was a massively risky move with no apparent benefit. I believe her. You have offered no facts or arguments to substantiate why she shouldn't be believed.
— Silencio (@hay_banda) March 8, 2021
वहीं इससे पहले किए ट्वीट में सिमी ने लिखा, 'मुझे मेगन के कहे एक शब्द पर भी यकीन नहीं है. एक शब्द पर भी नहीं. वह खुद को पीड़ित दिखाने के लिए झूठ बोल रही हैं वह सहानभूति प्राप्त करने के लिए रंगभेद का कार्ड खेल रही हैं. ईवल.' हालांकि रॉयल परिवार को घेरे जाने के लिए जब ट्विटर यूजर्स ने उल्टा सिमी की ही क्लास लगा दी तो उन्होंने अपने ट्वीट से ईवल शब्द वापस ले लिया.
I withdraw the word 'evil'. It was excessive. Calculating would have been more appropriate...
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) March 8, 2021
बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब सिमी ने रॉयल फैमिली के प्रति अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त किए हैं. इससे पहले जब प्रिंस हैरी और मेगन ने ने रॉयल परिवार से निकलने की बात कही थी तब सिमी ट्वीट किया था कि इतिहास खुद को दोहराता है. ड्यूक ऑफ विंडसर ने भी अमेरिकी तलाकशुदा Wallis Simpson से शादी की थी.
(Source: Twitter)