By  
on  

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के इंटरव्यू के बाद बकिंघम पैलेस ने जारी किया पहला बयान, कहा-'सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया गया'

ब्रिटेन के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान मेगन मर्केल ने ऐसा खुलासा किया कि अब शाही परिवार को भी अपनी सफाई देने के लिए बयान देना पड़ रही है. बकिंघम पैलेस ने ओपरा विन्फ्रे के साथ राजकुमार हैरी और मेगन मर्केल के साक्षात्कार पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि शाही परिवार खुलासों से 'दुखी' है. 

बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, ‘पूरा परिवार यह जानकर दुखी है कि हैरी और मेगन के लिए पिछले कुछ वर्ष कितने चुनौतीपूर्ण रहे हैं.’ बयान में कहा गया है, ‘जो मुद्दे उठाए गए हैं, खासतौर पर नस्लवाद संबंधी, वे चिंतित करने वाले हैं. कुछ स्मरणों में अंतर हो सकता है लेकिन उन्हें बहुत गंभीरता से लिया गया है और परिवार द्वारा उनका निजी तौर पर समाधान किया जाएगा. हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा ही परिवार के बहुत प्रिय सदस्य रहेंगे.’

दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल, शेयर की गुडन्यूज


साल 2020 के जनवरी महीने में प्रिंस हैरी, अपनी पत्नी मेगन मर्केल के साथ शाही परिवार से अलग हो गए थे. जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ अमेरिका जा बसे. इसके बाद अब ओप्रा विन्फ्रे के साथ आए इंटरव्यू में प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने कई खुलासे किए हैं. जिसमें सबसे बड़ा खुलासा ये था कि'शाही परिवार को उनके आने वाले बच्चे के रंग को लेकर चिंता थी.' 

इसके अलावा मेगन ने ये खुलासा भी किया कि शाही परिवार में उनके साथ  ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि उन्हें कई बार सुसाइड करने का ख्याल भी आया.  इस इंटरव्यू में मेगन ने शाही परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि' शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive