अहान शेट्टी ने रैप की अपनी पहली फिल्म 'तड़प' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर कहा- 'इन यादों को हमेशा के लिए थामे रखूंगा'

By  
on  

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी 'तड़प' के साथ अपना जबरदस्त बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं. बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को पिछले दिनों रिलीज किया गया था, जिसे फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा खूब प्यार मिला है. ऐसे में अहान ने पोस्ट शेयर कर अपने फिल्म के रैप होने की जानकारी साझा की है.

अहान ने सेट से ली हुई एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरी पहली फिल्म रैप हो गयी है!! इन यादों को हमेशा के लिए थामे रखूंगा. तड़प की पूरी टीम को धन्यवाद और हर किसी को जिसने मुझे उन तरीकों से धकेला है जो मुझे नहीं पता कि मैं कर सकता था. #sajidnadiadwala की #TADAP 24 सितंबर को आप के पास के सिनेमाघरों में! @milan.a.luthria @wardakhannadiadwala @nadiadwalagrandson @foxstarhindi #foxstarstudios"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty)

(यह भी पढ़ें: सलमान खान, अजय देवगन और अन्य सेलेब्स ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का उनकी फिल्म 'तड़प' के साथ इंडस्ट्री में किया स्वागत)

बता दें कि, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इसी फिल्‍म से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने जा रहे हैं. यह फिल्‍म 2018 में रिलीज हुई साउथ की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म आरएक्‍स 100 का हिंदी रीमेक होगी. इसे साजिद नाडियाड वाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि मिलन लूथरिया इसे डायरेक्‍ट करेंगे.

(Source: Instagram)

Recommended

Loading...
Share