By  
on  

झारखंड की नेशनल शूटर कोनिका ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'मैं आपको राइफल दूंगा और आप देश को मेडल देना'

लॉकडाउन के दौरान देश के कौने कौने में फंसे मजदूरों की मदद कर मसीहा बनकर सबके सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिर एक ऐसा काम किया है कि आप फिर से इनके फैन हो जाएगे. दरअसल धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उधार की राइफल से मैच खेल रही कोनिका ने सोनू सूद को ट्वीट कर राइफल खरीदने के लिए मदद मांगी थी. जिसके बाद सोनू ने  कोनिका के लिए जर्मनी से राइफल मंगवाई है. 

झारखंड के धनबाद शहर की शूटर कोनिका लायक ने सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांगी थी. राइफल ना होने की वजह से वह इंडियन टीम में शामिल नहीं हो सकी थीं. अन्‍होंने अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा था, '11वीं झारखंड स्‍टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप-2020 में एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर जीता है मैंने मगर झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली है अभी तक. प्‍लीज एक राइफल की मदद कर दें.'

पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे गांव के लोगों की मदद के लिए सामने आये सोनू सूद, लगवाया हैंडपंप

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'मैं आपको राइफल दूंगा, आप देश को मेडल दे देना. आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी.'

वहीं इसी मामले पर सोनू सूद के मैनेजर गोविंद अग्रवाल ने कोनिका को फोन कर राइफल के बारे में जानकारी ली. कोनिका ने बताया कि अब तक उसे लोगों ने एक लाख 66 हजार रुपए की मदद की है लेकिन बाकी के पैसे का इंतजाम नहीं हो रहा है. सोनू सूद के मैनेजर ने कहा कि बाकी के पैसे खुद सोनू सूद देंगे. अब किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है. मैनेजर ने कोनिका से उस कंपनी का भी नंबर लिया, जहां से कोनिका राइफल मंगवा रही थी. सोनू सूद की ओर से उस कंपनी को सीधे भुगतान किया जाएगा. कोनिका की राइफल जर्मनी से आएगी। इसमें लगभग 75 दिनों का समय लगेगा.

धनसार इलाके की रहने वाली कोनिका लायक बेहतरीन राइफल शूटिंग खिलाड़ियों में से एक हैं. वह भारत की तरफ से ओलिंपिक्‍स में खेलकर पूरे देश का नाम रौशन करना चाहती हैं. वह नेशनल के लिए 2016-17 और 18 में क्वालिफाइ भी कर चुकी हैं. कुछ पॉइंट्स की कमी के कारण उन्‍हें इंडियन टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया था. इसकी सबसे बड़ी वजह राइफल ना मिल पाना ही थी. कोनिका अपनी प्रैक्टिस धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम कैंपस में करती हैं.
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive