जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की रूही 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर हार्दिक मेहता की ये हॉरर-कॉमेडी बॉलीवुड की पहली बड़ी बजट की फिल्म है, जो COVID-19 लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई है. फिल्म को प्रोडक्शन कंपनी जियो स्टूडियोज ने रिलीज किया है. स्टूडियो से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म करीब दो हजार स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई है, वही फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है. कोरोना काल के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. फिल्म दर्शकों को वापस थिएटर्स में खींचने में कामयाब रही.
फिल्म ‘रूही’ की कमाई पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये रही है. फिल्म को दिल्ली-यूपी वितरण क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ‘रूही’ के रिलीज होने के साथ ही हिंदी फिल्मों का अरसे से रुका हुआ प्रवाह भी शुरू हो रहा है. ये फिल्म ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसमें पोस्ट कोविड इतनी ज्यादा कमाई की है. ये आने वाले दिनों में रिलीज होने जा रही हिंदी फिल्मों के लिए एक अच्छा संकेत साबित हो रहा है. इससे पहले रिलीज हुई कुछ फिल्में जैसे क्योंकि सूरज पे मंगल भारी, टेनेंट और वंडर वुमन 84 जैसी फिल्मों ने मुश्किल से कमाई की है.
#Roohi brings back audiences to the theatres! Book your tickets now: https://t.co/8yldKuq0lOhttps://t.co/sHFWeyVdB1#RoohiBringsBackTheatres pic.twitter.com/6tOE1VHy7p
— Maddockfilms (@MaddockFilms) March 12, 2021
फिल्म रूही की कहानी दो आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अफ्ज़ा नाम की एक भयावह रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हैं. रूही के अंदर अफज़ा का साया है. जो अपने हनीमून पर नवविवाहित दुल्हनों का अपहरण करती है. दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी 'रूही' को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है.
(Source: Twitter)