स्लमडॉग मिलेनियर में काम कर चुकें अभिनेता मधुर मित्तल पर पर हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने यौन शोषण और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पूर्व प्रेमिका ने मधुर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. अब इस केस को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुंबई के एक सेशंस कोर्ट ने मधुर की गिरफ्तारी पर 26 मार्च तक की अतंरिम रोक लगा दी है.
शुक्रवार को मधुर की याचिका पर सुनवाई की गयी. सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि मारपीट होने और एफआईआर दर्ज कराने के बीच इतना लंबा समय क्यों लिया गया. 13 फरवरी को मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. फिर 23 फऱवरी को एफआईआर क्यों दर्ज की गई. ऐसा लग रहा है एक्टर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद कोर्ट ने मधुर की गिरफ्तारी पर 26 मार्च तक की रोक लगा दी है. साथ ही पुलिस से कहा है कि उनके साथ जबरदस्ती का एक्शन ना लिया जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार 13 फरवरी को कथित तौर पर एक्स गर्लफ्रेंड के घर जाकर मधुर ने गलत बर्ताव किया.
वहीं मधुर का कहना है कि लड़की के घर छोड़कर आने के बाद दोनों ने एक अपार्टमेंट ढूंढने का फैसला लिया, ताकि एक साथ रहा जा सके. इसके बाद लड़की ने उससे अपार्टमेंट का रेंट देने और बैंक अकाउंट जॉइंट करने का दवाब बनाया. साथ ही मधुर ने आरोप लगाया कि लड़की ने उसे ऐसा ना करने पर खामियाजा भुगतने की धमकी भी दी थी.
अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए मधुर मित्तल ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इन सबके बारे में जानकर बहुत ही परेशान हो गया हूं और ये सच नहीं है. मेरे व्हाट्सऐप मैसेज इस तरह की खबरों से भरे पड़े हैं. मेरे चरित्र पर दाग लगाए जा रहे हैं. कई कास्टिंग डायरेक्टर को ये स्टोरीज मिली हैं और उन्होंने मुझे काम देने से मना कर दिया है. मैं अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला हूं और सात साल की उम्र से ही कमा रहा हूं. मीडिया में आई रिपोर्ट मुझे और मेरे काम को प्रभावित कर रही हैं.'