जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर हार्दिक मेहता की ये हॉरर-कॉमेडी बॉलीवुड की पहली बड़ी बजट की फिल्म है, जो COVID-19 लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई है. फिल्म को प्रोडक्शन कंपनी जियो स्टूडियोज ने रिलीज किया है. स्टूडियो से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म करीब दो हजार स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई है, वही पहले दिन के बाद अब दुसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ की कमाई की थी. महाशिवरात्रि की छुट्टी होने की वजह से मेकर्स को इसका बड़ा फायदा हुआ लेकिन दुसरे दिन के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली.
दुसरे दिन फिल्म ने केवल 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनीं फिल्म में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. रूही दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है.
फिल्म की टीम ने पूरे जोश और जज्बे के साथ फिल्म का प्रोमोशन किया था. महामारी के दौर में वह क्यों बाहर निकलकर फिल्म को प्रोमोट कर रही है इसपर जान्हवी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम लोगों से 'रूही' देखने के लिए थियेटर में आने के लिए कह रहे हैं. अगर हम उन्हें घर बैठे ही ऐसा करने के लिए कहेंगे, तो वे हमारे रिक्वेस्ट क्यों सुनेंगे? '
रूही की कहानी दो आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अफ्ज़ा नाम की एक भयावह रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हैं. रूही के अंदर अफज़ा का साया है. जो अपने हनीमून पर नवविवाहित दुल्हनों का अपहरण करती है.