By  
on  

'मैं नेपोटिज्म का शिकार हुआ हूं, अमिताभ बच्चन का संघर्ष भी देखा है': गोविंदा

गोविंदा को बॉलीवुड में आए हुए 3 दशक से ज्यादा समय बीत चूका है. 165 से ज्यादा फिल्मों के साथ, एक्टर ने राजनीति में भी कदम रखा है. एक्टर को आखिरी बार रंगीला राजा में देखा गया था और उनके फैंस उन्हें कुछ मजेदार फिल्मों में देखने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि गोविंदा को एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा करना बाकी है. इसी बीच नेपोटिज्म पर बात करते हुए एक्टर ने अपने स्ट्रगल पर भी रोशनी डाली है.

नेपोटिज्म पर बात करते हुए वह कहते हैं, "मैं भी नेपोटिज्म का शिकार रहा हूं और यह उस समय के आसपास था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था. मैंने अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष करते देखा है. वह जब मंच पर आए तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग वहां से चले गए. अगर मुझे उसका समर्थन करने की सजा मिली तो पता नहीं उन्होंने उसे आजाद कर दिया लेकिन इसके बदले मुझे पकड़ लिया."

(यह भी पढ़ें:गोविंदा ने किया खुलासा, बताया- खुद लिखे थे अपने कई हिट्स सॉन्ग्स के लिरिक्स)

एक्टर ने आगे कहा, "मैं हर चीज के बारे में बात कर रहा हूं. मैं अपने अतीत के बारे में बात कर रहा हूं. मुझे आज की स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहना है. आज लोग क्या कह रहे हैं, मैं कई सालों से कह रहा हूं. अब इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.

इन सब के अलावा गोविंदा ने बताया कि वह जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. वह इन दिनों 3-4 स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक कुछ भी फाइनल करना बाकि है.  

(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive