By  
on  

'राम सेतु' के मुहूर्त शॉट के लिए 18 मार्च को अयोध्या रवाना होंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग के लिए अयोध्या रवाना होनेवाले हैं. 'बेल बॉटम' और 'अतरंगी रे' की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय 'रामसेतु' की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. दिवाली 2020 पर अभिषेक शर्मा के निर्देशन की घोषणा की गई थी. सुपरस्टार मालदीव में अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और मुंबई लौटते ही शूटिंग की शुरुआत करेंगे. 

अभिषेक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अक्षय 18 मार्च को अयोध्या जाएंगे. निर्देशक ने एक लीडिंग डेली इ बातचीत में बताया कि फिल्म के 80% हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी. अभिषेक शर्मा ने यह भी कहा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक नई भूमिका में नजर आएंगे. वह पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और अक्षय कुमार के प्रशंसकों को उनकी यह भूमिका काफी पसंद आएगी. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा की भी अहम भूमिका हैl उनके बारे में बताते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, 'वे दोनों बहुत ही दमदार और इंडिपेंडेंट महिलाओं की भूमिका निभा रही है और हम उनका लुक अभी उजागर करना नहीं चाहते. '

अक्षय कुमार ने 'राम सेतु' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन से शेयर की नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज संग अपनी तस्वीर, कहा- 'फिल्म शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'

p;

 

अभ‍िषेक ने आगे बताया कि फ‍िल्म के क्रिएट‍िव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी ने अयोध्या जा कि भगवान राम की जन्मभूमि है, से राम सेतू फिल्म की शूटिंग शुरू करने का आईड‍िया दिया था. डॉ. चंद्रप्रकाश कहते हैं- 'मैं कई बार अयोध्या गया हूं, तो मैंने अक्षय और बाकी टीम को सलाह दी कि फिल्म का प्रोड्क्शन शेड्यूल की शुरुआत भगवान राम के पव‍ित्र मंद‍िर से आशीर्वाद लेकर शुरू करते हैं. हम अयोध्या में फिल्म का मुहूर्त शॉट लेंगे और फिल्म की शुरुआत एक पव‍ित्र आधार के साथ करेंगे'. 

 प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म के प्लान्स के बारे का जिक्र करते हुए कहा- 'राम सेतू के लिए लोकेशन पर सख्त प्रोटोकॉल्स होंगे, ट्रैवल से लेकर बायो-बबल्स, हेल्थ चेकअप्स और इन प्रोटोकॉल्स का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए प्रोफेशनल एजेंसी होगी. कहानी और लोकेशन, VFX आद‍ि को देखते हुए प्रोडक्शन अगले कुछ महीनों तक अलग-अलग शेड्यूल्स में होगी'.  

विक्रम ने फिल्म राम सेतू पर चर्चा करते हुए बताया कि यह फिल्म तर्क, विज्ञान और ऐत‍िहास‍िक धरोहर पर आधार‍ित है. उन्होंने कहा कि अभी की युवा जेनरेशन हमारे धरोहर को लेकर काफी उत्सुक रहती हे इसल‍िए देश की सांस्कृतिक सुंदरता को बताने का इससे बेहतर मौका नहीं है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive