बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के टूटते रिश्तों से हर कोई वाकिफ है. दोनों के बीच काफी टाइम से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. अब गोविंदा ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कृष्णा को अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वह जो भी वह कर रहे हैं इसके पीछे कोई और है. साथ ही गोविंदा ने कृष्णा पर पब्लिक में उनकी इज्जत खराब करने के आरोप लगाए है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए गोविंदा ने अपनी बात रखी. गोविंदा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कौन उनसे ये सब करवा रहा है नहीं तो वह अच्छा लड़का है. वो ये सब करके ना सिर्फ मजे कर रहे हैं बल्कि इससे मेरी इमेज भी खराब हो रही है. जो भी इसके पीछे है वो चाहता है कि हमारे बीच कुछ सही ना हो. मैं खुद भी नेपोटिज्म का शिकार रहा हूं और इस पर बहस शुरू होने के बाद ही मुझे काम मिलना बंद हो गया है.'
'मैं नेपोटिज्म का शिकार हुआ हूं, अमिताभ बच्चन का संघर्ष भी देखा है': गोविंदा
गोविंदा ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, 'मैं खुद को नेपोटिज्म से पीड़ित मानता हूं. मैं अमिताभ बच्चन का भी संघर्ष देखा है. वह स्टेज पर आते थे और इंडस्ट्री के लोग वहां से चले जाते थे. मुझे नहीं पता कि मुझे शायद इस बात की ही सजा मिल रही है कि मैंने अपने भांजे की करियर बनाने में मदद की. उन्होंने उसे तो बरी कर दिया, लेकिन मुझे पकड़ लिया.'
बीते साल की ही बात है. गोविंदा ने एक बयान जारी कर कृष्णा अभिषेक की कही कुछ बातों को मानहानि बताया था. तब गोविंदा ने कहा था, 'मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे यह बातें सार्वजनिक तौर पर कहनी पड़ रही है. लेकिन अब समय आ गया है कि सच को सभी के साथ शेयर किया जाए. मैंने अपने भांजे के बारे में कई रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें यह था कि वह किसी टीवी शो में सिर्फ इसलिए परफॉर्म नहीं कर सका कि उस एपिसोड में मैं भी था. उसने इसको लेकर हमारे रिश्ते पर कई बातें कही हैं. मुझे लगता है कि कृष्णा की बातें मेरे सम्मान को ठेस पहुंचा रही हैं. साथ ही उसकी बातें आधारहीन हैं.'
ये भी बता दें किस अपने एक स्टेटमेंट में कृष्णा ने कहा था कि गोविंदा उनके बेटे से मिलने हॉस्पिटल भी नहीं आए थे, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. वहीं, कृष्णा के इस दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा कि कृष्णा को शायद यह बात पता नहीं होगी कि वह अपने परिवार के साथ बच्चों को देखने हॉस्पिटल गए थे और वहां वह बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिले थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह नहीं चाहती थीं कि गोविंदा के परिवार का कोई भी सदस्य उनसे मिले. गोविंदा ने कहा कि फिर बहुत रिक्वेस्ट करने पर उन्हें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह कृष्णा की बहन आरती सिंह भी के घर गए थे, जो शायद वह अपने इंटरव्यू में बताना भूल गए. गोविंदा को कृष्णा के व्यवहार से काफी दुख पहुंचा है और उन्होंने कहा है कि अब वह कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं.