जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर हार्दिक मेहता की ये हॉरर-कॉमेडी बॉलीवुड की पहली बड़ी बजट की फिल्म है, जो COVID-19 लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई है. फिल्म को प्रोडक्शन कंपनी जियो स्टूडियोज ने रिलीज किया है. स्टूडियो से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म करीब दो हजार स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गया हैं. चार दिनों के अंदर फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 12.58 करोड़ की कमायी कर ली है.
फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया, तीसरे दिन 3.42 करोड़ की कमययी की और चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 3.43 करोड़ की कमाई की.
'Roohi' Box Office Collection Day 2: पहले दिन के मुकाबले दुसरे दिन की कमाई में आयी गिरावट, जानें हुयी कितने करोड़ की कमाई
;
'रूही दिनेश विजान' और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है. महामारी के बीच पहली बार किसी फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला है. इससे बाकी फिल्मों के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपनी फिल्मों के लिए उम्मीद दिखाई दे रही है.
रूही की कहानी दो आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अफ्ज़ा नाम की एक भयावह रूह से दुल्हन को बचाने में लगे हैं. रूही के अंदर अफज़ा का साया है. जो अपने हनीमून पर नवविवाहित दुल्हनों का अपहरण करती है.