By  
on  

डोमेस्टिक एयरलाइन स्पाइस जेट ने सोनू सूद को किया सलाम, अलग तरीके से दिया सम्मान 

कोविड -19 महामारी के दौरान सोनू सूद लाखों गरीब मजदूरों को बस, ट्रैन और फ्लाइट के माध्यम से उन्हें उनके घर पहुंचाया. इस दौरान सोनू ने जो इज्जत और दुआ कमाई वो किसी भारतीय अभिनेता को नहीं हासिल हुयी है. सोशल मीडिया पर लोग सोनू की हर तरफ से तारीफ़ कर रहे थे. कोई रेत में उनका स्टेच्यू बनाता तो कोई उनके नाम पर अपनी दूकान खोलता. 

अब, स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक तस्वीर उकेरी है. इस तस्वीर के साथ एयरलाइन ने अभिनेता के लिए अंग्रेजी में लिखा - 'ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद' मतलब 'मसीहा सोनू सूद को सलाम'.

झारखंड की नेशनल शूटर कोनिका ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'मैं आपको राइफल दूंगा और आप देश को मेडल देना'

इस बारे में बात करते हुए सोनू का कहनाहैं, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके इस सम्मान से काफी प्रभावित हूं. स्पाइस जेट की ओर से यह सच में मीठा और स्पर्श करने वाला इशारा है और  इस तरह के सुंदर तोहफे से मैं अभिभूत हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम से सभी को गौरवान्वित रख सकता हूं. मैं दुनिया के विभिन्न हिस्सों से इतने भारतीयों को सुरक्षित रूप से महामारी के दौरान अपने देश में वापस लाने के अपने प्रयास के लिए स्पाइस जेट का भी आभारी हूं.

बता दें, सोनू ने उज्बेकिस्तान, रूस, अल्माति, किर्गिस्तान जैसे दुनिया भर की तमाम जगहों पर फंसे भारतीय छात्रों को भी देश में लौटने में मदद की थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive