अरबाज खान और मल्लिका शेरावत ने ज्वाइन की विवेक ओबेरॉय की सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' की कास्ट

By  
on  

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी  की डब्यू फिल्म ‘रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर’ में अरबाज खान और मल्लिका शेरावत की एंट्री हो गई है. अगले महिने से फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी. कुछ ही टाइम पहले फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेट हुई थी. ये फिल्म इसी साल 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन तले बन रही ये हॉरर थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज बना हुआ है. 

फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे है. वही इसे विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. इससे पहले मेकर्स फिल्म के मोशन पोस्टर और पोस्टर जारी कर चुके है. फिल्म के मोशन पोस्टर और पोस्टर दोनों ही काफी इंट्रेस्टिंग लग रहें थे. पलक को अपनी पहली फिल्म के पोस्टर के लिए खूब वाहवाही भी मिली थी. फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.

'Rosie: The Saffron Chapter': पलक तिवारी ने अपनी डेब्यू फिल्म का दिया मूहूरत शॉट, पूणे में विवेक ओबेरॉय के साथ शुरू की शूटिंग

'Rosie The Saffron Chapter' एक हॉरर और सस्पेंस से भरी कहानी है, जो गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया बताया जाता है.

वहीं बता दें कि, इसके साथ ही विवेक अपनी एक और फिल्म “इति” की अनाउंसमेंट कर चुके हैं, जिसे वो प्रोड्यूस करने के साथ ही उसमें एक्टिंग भी करेंगे. उसका निर्देशन भी विशाल मिश्रा ही करने वाले हैं. इस फिल्म से सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है.

Recommended

Loading...
Share