By  
on  

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पिता इरफान के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे बेटे बाबिल खान, पत्रकारों ने पूछा- 'नशा कर के आये हो' पोस्ट के जरिए मिला मुंहतोड़ जवाब

शनिवार की शाम को, दिवंगत एक्टर इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान ने पिता के लिए दिए जाने वाले दो अवॉर्ड्स को फिल्मफेयर की तरफ से स्वीकार किया. बता दें कि इरफान को अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हालांकि, इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स को अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए देखा गया. इसी बीच इमोशनल बाबिल को अनभवी एक्टर जयदीप अहलावत के साथ बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया.

बाद में बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया की उन्हें अपने पिता के लिए प्रतिष्ठित इवेंट में अवॉर्ड्स कलेक्ट करते हुए कैसा लगा. उन्होंने खुलासा किया कि कई पत्रकारों ने उनसे पूछा की क्या वह नशा कर के आये हैं. बाबिल ने लिखा है, ‘आप सभी को बताना चाहता हूं कि बीते दिन मैंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया और 7 पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने नशा किया हुआ है. सिर्फ मेरी आंखों के लुक और साइज की वजह से. शाबाश दोस्तों, क्या शानदार रिसर्च आपने की है. मैंने जबसे यूनिवर्सिटी छोड़ी है तब से मैं पूरी तरह नेचुरल हूं. क्या शानदार काम है. आपने मुझे कितना अच्छा महसूस करवाया कि मेरा नेचुरल चेहरा ऐसा लगता है कि मैंने नशा किया हुआ है. इसके लिए बेहद शुक्रिया. मैं इस लुक का इस्तेमाल करूंगा और बॉलीवुड में करोड़ों रुपये कमाऊंगा."

(यह भी पढ़ें: इरफान खान के बेटे बाबिल से पहली बार मिले आयुष्मान खुराना, दिवंगत एक्टर को याद कर लिखी खूबसूरत कविता)

इस बीच, बाबिल, जो अपने पिता की तरह एक अभिनेता बनना चाहता है, ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने दिवंगत पिता की विरासत को जारी रखने के लिए भाई अयान के साथ एक नए म्यूजिक एल्बम पर काम कर रहे हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive