By  
on  

'द व्हाइट टाइगर' में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए एक्टर आदर्श गौरव ने फूड स्टॉल पर किया था 100 रूपये में काम

'द व्हाइट टाइगर' में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर आदर्श गौरव ने अपने किरदार बलराम के साथ न्याय करने के लिए दिल्ली के एक फूड स्टॉल पर 100 रूपये की दैनिक मजदूरी पर काम किया है. तो चलिए आपको बताते हैं, एक्टर ने इस बारे में क्या कहा है.

गरीबी से उठकर अमीर बनने तक के मुश्क‍िल सफर को तय करने वाले शख्स की भूमिका को उसका असली रंग देने के लिए एक्टर को बहुत सारे पापड़ बेलने पड़े थे. एक्टर इस बारे में कहते हैं, "मैं गांव गया वहां की जिंदगी को समझने की कोश‍िश की, दिल्ली में पहचान छुपाकर ड्राइवर की नौकरी भी की." एक्टर का सामना इस दौरान दिल्ली के साकेत में ड्राइवर का काम करने के समय प्रोड्यूसर मुकुल देवरा से भी हुआ था, हालांकि वह उन्हें पहचान नहीं पाए थे.

(यह भी पढ़ें: 'द व्हाइट टाइगर' के लिए आदर्श गौरव को BAFTA में मिला बेस्ट लीड एक्टर का नॉमिनेशन, प्रियंका चोपड़ा ने को-स्टार को बताया - 'योग्य')

वहीं, इस बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं, "मैं मूल रूप से प्लेटों की सफाई कर रहा था और फर्श की सफाई कर रहा था. मुझे उसके लिए हर रोज ₹ 100 मिलता था. मैंने वहां दो हफ्ते, रोज एक दिन में 12 घंटे काम किये हैं, और यह अविश्वसनीय, आंखें खोलने वाला और मेरे जीवन का सबसे कठिन काम था. ऐसे क्षण थे जब मैं अचानक से बाहर निकल जाता था, जैसे, 'मैं यहां क्या कर रहा हूं?'

(Source: The Museum of Modern Art)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive