बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्मों में शानदार एक्टिंग से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से गरीब और जरूरतमंदों की मदद की, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है. वही सोनू ने एक बार फिर फैंस का दिल पिघला दिया. इस बार उन्होंने झांसी के एक गरीब परिवार की मदद की है.
दरअसल झांसी के रहने वाले एक साल के बच्चे अहमद के दिल में छेद है और आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते परिजन भी इलाज कराने में अक्षम हैं. सोनू सूद को जैसे ही पता चला कि पीड़ित बच्चे के माता-पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं है तो उन्होंने बिना देरी किए बच्चे का इलाज शुरू करवाने का फैसला ले लिया. अभिनेता ने बच्चे को मुंबई बुलाया है. चार अप्रैल को बच्चे का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
डोमेस्टिक एयरलाइन स्पाइस जेट ने सोनू सूद को किया सलाम, अलग तरीके से दिया सम्मान
नंदनपुरा निवासी नसीम मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं. हाल ही में उन्हें पता चला कि उनके एक साल के बच्चे अहमद के दिल में छेद है. डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी मगर आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने असमर्थता जाहिर कर दी. इसी बीच 'उम्मीद रोशनी की' संस्था को इसकी जानकारी हुई. संस्था की सदस्य एवं शिक्षिका सुष्मिता गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से संपर्क साधा. जिसके बाद सोनू सूद ने बच्चे और उसके परिवार को इलाज के लिए मुंबई बुलावा भेजा है.