By  
on  

कोरोना से संक्रमित होने के बाद अक्षय कुमार को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट, फैंस को दी हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 4 अप्रैल को फैंस को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अक्षय ने बताया था कि वो घर पर ही क्वॉरंटीन हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं अब कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अक्षय कुमार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. एक्टर ने खुद हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी दी है. साथ ही फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए प्रेयर्स के लिए धन्यवाद दिया. 
अक्षय कुमार ने ने ट्विटर पर लिखा, 'आपकी दुआओं का असर हो रहा है. मैं ठीक हूं लेकिन मुझे  एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है. मैं एडमिट हो गया हैं. जल्द वापस आउंगा. आप लोग अपना ध्यान रखें.'

राम सेतु के सेट पर कोरोना का कहर, अक्षय कुमार के अलावा 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोविड पॉजिटिव

बता दें कि, रविवार की सुबह अक्षय कुमार ने अपनी कोविड रिपोर्ट की जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन पर हूं और सभी आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल ले रहा हूं. मेरी सभी से गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट कराएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगा.'

वहीं ये भी बता दें कि, अक्षय अभी अपनी अगली फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म राम सेतु के सेट पर 45 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है. सभी इस वक्त क्वारनटीन में हैं. दरअसल अक्षय कुमार के अलावा उनकी टीम के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
(Source: twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive