By  
on  

कोरोना के कारण बिगड़ी स्थिति को देख FWICE चाहता है एक्टर्स पर्सनल स्टाफ में करे कटौती 

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के आर्टिस्ट्स के कोरोना के बढ़ते मामले देख Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने एक बड़ा फैसला लिया है. FWICE ने यूनिट से अपील कि है कि फिल्मों के सेट पर स्टाफ मेंबर्स में कटौती करे. इस बारे में बात करते हुए FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'एक्टर्स को लगा कि कोरोना चला गया और मैनेजर, बॉडीगार्ड, मेक अप आर्टिस्ट्स और हेयर स्टाइलिस्ट के साथ 10 लोगों को साथ लेकर चलने लगे. सबके पास एक असिस्टेंट से ज्यादा है. हम आर्टिस्ट्स के लिए एसओपी का पुनर्वितरण कर रहे हैं और बताएंगे कि सेट पर कम से कम कितने लोग रह सकते है. 

उन्होंने आगे कहा, 'टैलेंट और मेकअप आर्टिस्ट को हर सेशन के बाद और पहले अपने हाथ धोने चाहिए. अगर मुमकिन हो तो डिस्पोजेबल पेलेट पर मेकअप को मिक्स करे. एक एक्टर पर एक ही ब्रश का इतेमाल करे. सेकेंडरी और बैकअप एक्टर्स के लिए हेयर और मेकअप नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. हेयर और मेकअप आर्टिस्ट को फेस शील्ड पहनना चाहिए. उनके लिए पीपीई किट पहनना भी अनिवार्य है. 

FWICE ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा लेटर, महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाने की अपील, कहा- 'पहले ही बुरे दौर से गुजर रही है इंडस्ट्री'

पिछले साल, जब सरकार ने कोरोना के लिए गाइड लाइन्स तैयार की थी, तब साफ़ तौर पर कहा गया था कि आर्टिस्ट को अपना मेकअप घर पर करना है और सेट पर कम से कम स्टाफ के साथ आना है. आइडियलि किसी अभिनेता का मेकअप और हेयरस्टाइल उसी व्यक्ति /स्टाफ द्वारा संभाला जाना चाहिए और उनके घर पर ट्रायल होना चाहिए. जबकि लुक टेस्ट और बाकी चीजें वीडियो कॉल्स पर हो जानी चाहिए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive