By  
on  

सोनू सूद के नाम पर ठगी करनेवाले शख्स को साइबराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभिनेता ने कहा- 'गरीबों को धोखा देना बंद करें' 

कुछ समय पहले मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जिसमें कहा गया था कि एक शख्स सोनू सूद के नाम पर गरीब लोगों से उनके मेहनत  के पैसे ऐंठ रहा है. 
शनिवार को साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने आशीष कुमार सिंह नाम के 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.  यह शख्स बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

अब शख्स की गिरफ्तारी के बाद सोनू ने साइबराबाद पुलिस का धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए थैंक यू @cyberabadpolice @TelanganaCOPs @cpcybd @TelanganaDGP. सभी जालसाजों से अपनी गतिविधियों को रोकने के लिए अनुरोध करता हूं नहीं तो वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. गरीब लोगों को धोखा देना बंद करें. 

1 साल के बच्चे अहमद के लिए सोनू सूद ने बढ़ाए मदद के हाथ, कराएंगे बच्चे के दिल का ऑपरेशन

 

बता दें, इस शख्स ने खुद को ट्विटर पर सोनू सूद कॉर्पोरेशन का FXTD एडवाइजर बताया था और जरूरतमंद की आथिर्क मदद करने का वादा कर रहा था.  पुलिस के मुताबिक, 'तेलंगाना निवासी शिकायतकर्ता ने जब कॉल किया तो फोन उठाने वाले शख्स ने अपना नाम पंकज सिंह भदौरिया बताया. इसपर शिकायतकर्ता ने शख्स से 10 हजार रुपये की मदद मांगी. आरोपी ने शिकायतकर्ता को मदद करने का आश्वासन देते हुए उससे उसकी डिटेल्स मांगी. कुछ दिन बाद उसने कहा कि सोनू सूद ने उनके परिवार के बारे में पूछा है और उन्हें 50 हजार रुपये देने का फैसला किया है, लेकिन इसके बदले उन्हें पंजीकरण शुल्क के रूप में 8 हजार 300 रुपये देने होंगे.'

पुलिस ने आगे बताया, 'इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को दोबारा फोन कर कहा कि सूद ने अब मदद के लिए 3 लाख 60 हजार रुपये की मदद देने का फैसला कि या है, लेकिन इसके लिए उसे अलग-अलग फॉर्मलिटीज के पैसे भरने होंगे. शिकायतकर्ता ने आरोपी को 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था, जब उसे समझ आया कि उसके साथ .धोखा हुआ है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive