By  
on  

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के 45 क्रू मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर झूठी, को- प्रोड्यूसर ने कहा यह

अक्षय कुमार जिन्होंने 30 मार्च से नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ 'राम सेतु' के शूटिंग की शुरुआत की, 4 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार 100 जूनियर आर्टिस्ट में 45 भी कोरोना से संक्रमित हो गए. विक्रम मल्होत्रा जो फिल्म को- प्रोड्यूस कर रहे है उन्होंने कहा, 'यह बिलकुल गलत और तथ्यों की गलत व्याख्या है.' 

उन्होंने बताया कि शूट पर सभी की सुरक्षा के लिए रखे गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के हिस्से के रूप में सभी क्रू मेंबर्स के लिए एडवांस और बार-बार कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. 5 अप्रैल को मढ़ में होनेवाली शूटिंग से पहले 3 अप्रैल को वर्सोवा, मुंबई के एक ऑफ-लोकेशन टेस्टिंग कैंप में 190 लोगों का टेस्ट किया गया था. शूटिंग के लिए कुछ सर्टेन नंबर्स को सेलेल्क्ट किया गया था. इन 190 लोगों में से 25 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसके बाद उन लोगों को हटा दिया गया जो अगले दिन शूटिंग के लिए यूनिट का हिस्सा बनने के योग्य थे.

अक्षय कुमार के COVID-19 के चल रहे इलाज के बीच पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अनिश्चित समय पर लिखी कविता

उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरस से संक्रमित होने वाले अक्षय का इन टेस्ट्स या उन 45 लोगों से कोई लेना- देना नहीं है.  उन्होंने कहा, 5 अप्रैल को लाइन अप की शूटिंग को स्थगित करना पड़ा. दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive