आज जया बच्चन अपना जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन इस खास दिन के मौके पर भी दिग्गज एक्ट्रेस ट्रोलर्स का शिकार बनने से खुद को नहीं रोक पाई हैं. तो आपको बता दें कि इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है. इस वीडियो में हम पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में जया को एक रोड शो करते हुए देख सकते हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए उमड़ी भीड़ में से एक शख्स उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश करता है, जिसपर गुस्से में जया उसे धक्का मार देती हैं.
वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे जया को आदमी को धक्का देते हुए देखा जा सकता है. जब से यह वीडियो सामने आया है, तब से ट्विटर यूजर्स इसे 'अशिष्ट' और 'अपमानजनक' बताते हुए जया को ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर उपयोगकर्ताओं के सेक्शन ने कहा है कि अगर यही काम कोई पुरुष राजनीतिज्ञ ने रैली में एक महिला के साथ की होती, तो इस घटना पर अधिक प्रतिक्रिया होती.
Kis cheez ka arrogance hai yaar???
Pushing a man rudely just because he was taking selfie? #JayaBachchan pic.twitter.com/f01X7gkh7o
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) April 8, 2021
(यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'गुड्डी' से लेकर 'मिली' तक, अपने इन दमदार किरदारों से जया बच्चन हिंदी सिनेमा में लाई रोशनी की बहार)
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "किस चीज का अहंकार (arrogance) है यार ???एक शख्स को बेरहमी से सिर्फ इसलिए धक्का देना क्योंकि वह सेल्फी ले रहा था? #JayaBachchan."
She how arrogantly #JayaBachchan pushed a man who was just trying to take a selfie with her pic.twitter.com/QdObruqxPw
— प्रवीण चौहान 40k (@YamrajFromHell) April 8, 2021
जबकि, एक अन्य ने कहा है, "#BengalElections2021 | #Howrah में रोड शो ... समाजवादी पार्टी की सांसद #JayaBachchan ने एक ऐसे व्यक्ति की पिटाई की जो सार्वजनिक रैली में एक सेल्फी चाहता था. एक पुरुष राजनीतिज्ञ द्वारा किसी महिला नागरिक के साथ ऐसे करने की कल्पना कीजिए."
No wonder why Didi chooses arrogant & rude ppl like #JayaBachchan for campaign as TMC is all about misbehaving,arrogance & rudeness.Ppl open ur eyes & brain before voting such party.
& don't know y ppl want selfies such so called arrogant celebs. pic.twitter.com/cpVNWJabia
— Vandana India First (@im_vandy) April 8, 2021
ट्विटर पर एक अन्य उपयोगकर्ता ने भी वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "कोई आश्चर्य नहीं कि दीदी ने कैंपेन के लिए #JayaBachchan जैसे अहंकारी और असभ्य लोगों को क्यों चुना क्योंकि टीएमसी सभी दुर्व्यवहार, घमंड और अशिष्टता के बारे में है. ऐसी पार्टी को वोट देने से पहले आप लोग अपनी आंखें खोलें. और पता नहीं क्यों लोगों को ऐसे अभिमानी सेलेब्स के साथ सेल्फी लेनी है."