By  
on  

पंजाब के कोरोना टीकाकरण के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- 'इनसे बेहतर कोई नहीं'

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाएं सोनू सूद को एक नई जिम्मेदारी मिली है. सोनू सूद कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को सोनू सूद के साथ मीटिंग के बाद यह ऐलान किया कि वह कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पंजाब सरकार के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, 'लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और प्रभावित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती. पंजाब में वैक्सीन के प्रति लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. सोनू की लोगों में लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है. उन्होंने बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करके बेमिसाल योगदान दिया है. वह लोगों में फैली वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों का दूर करने में निश्चित तौर पर सफल होंगे.'

सोनू सूद के नाम पर ठगी करनेवाले शख्स को साइबराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभिनेता ने कहा- 'गरीबों को धोखा देना बंद करें' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'सोनू लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं. बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में उन्होंने बेमिसाल योगदान दिया था. वे लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे. जब लोग पंजाब के पुत्र से यह सुनेंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित और जरूरी है तो वह विश्वास करेंगे, क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं.'
वहीं इस पर सोनू सूद ने कहा कि, 'जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर वे खुशी और गर्व महसूस करते हैं. गृह राज्य के लोगों की जिंदगियों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की इस व्यापक मुहिम का हिस्सा बनने पर मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं.'

वहीं इसी दौरान सोनू सूद ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा’ भी भेंट की. उन्होंने बताया कि इसमें मोगा से मुंबई तक के अनुभवों को लिखा गया है. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive