By  
on  

बाबा सहगल के पिता कोरोना वायरस से हारे जिंदगी की जंग, रैपर ने भारी दिल से कहा- 'उन्हें दुआओं में याद रखना'

पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में इस महामारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े एक और सेलेब की खुशियां छीन ली हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बाबा सहगल की, जिन्होंने महामारी की वजह से अपने पिता को खो दिया है.

इंस्टाग्राम पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, "आज सुबह तड़के पिताजी हमें छोड़कर चले गए. पूरी जिंदगी किसी योद्धा की तरह लड़े लेकिन कोविड के आगे हार गए. प्लीज आप सभी उन्हें दुआओं में याद रखना. सभी अपना ख्याल रखें और आप सभी पर ईश्वर की कृपा बनी रहे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Baba Sehgal (@babasehgal)

(यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म 'कोर्ट' के एक्टर वीरा साथीदार का कोरोना की वजह से हुआ निधन)

जबकि एक जाने माने वेब पोर्टल से इस बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि "सोमवार की रात, जब मेरे पिता का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया, तो उन्हें अस्पताल ले जाना असल में कठिन था.एम्बुलेंस को बड़ी मुश्किल से मैनेज किया गया और जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं थे. नए रोगियों के लिए बेड की भी व्यवस्था नहीं थी और पहले से ही वेंटिलेटर की कमी थी. अगर समय रहते सभी चीजों को व्यवस्थित कर दिया जाता तो शायद मेरे पिता की मृत्यु नहीं होती."

(Source:Instagram / HT)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive