By  
on  

महाराष्ट्र में 15 दिन शूटिंग बंद करने पर FWICE ने CM उद्धव ठाकरे से की मांग, कहा- 'डेली वेज वर्कर्स की आर्थिक मदद करे सरकार'

कोरोना महामारी के कारण अगले 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य में सभी फिल्म, टीवी और विज्ञापन शूट को बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि केवल आवश्यक सेवाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और इस सूची में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के काम को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं सिनेमाघरों को 15 दिनों की अवधि के लिए बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा 1 मई की सुबह 7 बजे तक ये आदेश लागू किया गया है. इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं की इजाजत होगी. जरूरी सेवाओं की जो लिस्ट जारी की गई उसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पाइज FWICE की तरफ से सीएम उद्धव ठाकरे से एक मांग की गई है. FWICE ने सीएम से डेली वर्कर्स की मदद करने की मांग की है. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री इस कर्फ्यू का पालन करेगी, लेकिन सरकार को भी हमारे वर्कर की आर्थिक मदद करनी चाहिए. 30 अप्रैल हर प्रकार की शूटिंग पूरी तरह बंद रहेगी. लेकिन इसके बदले हम चाहते हैं कि सरकार आगे आए और डेली वर्कर्स की आर्थिक मदद करे. हमारे पास सारे वर्कर्स की पूरी लिस्ट और उनके अकाउंट नंबर हैं हम सरकार के साथ वो शेयर कर सकते हैं. डेली वर्कर्स पहले भी एक झटका झेल चुके हैं जब शूटिंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था या होल्ड पर डाल दिया गया था. हम नहीं चाहते कि वर्कर्स के लिए वैसे हालात दोबारा बनें इसलिए हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमारे वर्कर्स की भी उसी तरह मदद करें जैसे वो बाकी जगह के वर्कर्स की कर रहे हैं.'

 

FWICE ने जारी की नई गाइडलाइंस, भीड़-भाड़ वाले सीन्स और डांस नंबर्स की शूटिंग पर लगाई रोक

आगे अशोक दुबे ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सरकार हमें कम से कम वो कन्सट्रक्शन पूरा करने की अनुमति दे दे जो बीच में लटका हुआ है. कुछ सेट पर कन्सट्रक्शन का काम चल रहा है हमें उसे पूरा करने दें. हम ये आश्वासन दिलाते हैं कि हमारे वर्कर्स काम करने के साथ-साथ वहीं रहेंगे और कोविड के सारे रूल्स फॉलो करेंगे.'
(Source: Spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive