By  
on  

शर्मिला टैगौर ने सर्जरी के बाद हॉस्पिटल में देखी अपनी फिल्म ‘चुपके-चुपके’, कहा- 'मैं बहुत हंसी, स्पेशली मुझे धरम जी बहुत पसंद आए'

कश्मीर की कली नाम से मशहूर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर की हाल ही में सर्जरी हुई है. वहीं सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक वह अस्पताल में भर्ती रही थीं. इस दौरान शर्मिला टैगौर ने अपनी पुरानी फिल्म 'चुपके चुपके' देखी. वहीं फिल्म देखने का बाद शर्मिला ने अपनी खुशी भी बयां कि. उन्होनें बताया कि फिल्म को देखने के दौरान उन्हें खूब हंसी आई और उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद भी मिली. शर्मिला टैगौर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया जब चुपके चुपके शूट की थी उसका कैसा अनुभव था.
लेडिज स्टडी ग्रुप को दिए इंटरव्यू में शर्मिला टैगौर ने बताया हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ था और लंबे समय के बाद उन्होंने लैपटॉप पर यह फिल्म देखी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने लैपटॉप पर चुपके चुपके देखी और मैं बहुत हंसी. मैंने यह फिल्म कई सालों से नहीं देखी थी तो जब मैंने ये फिल्म देखी तो मुझे धरम जी बहुत पसंद आए.'

शर्मिला टैगोर को अपनी दादी के रूप में पाकर खुदको किस्मतवाली समझती हैं सारा अली खान, नहीं होता है इस सच पर यकीन


फिल्म के बारे में याद करते हुए शर्मिला जी ने बताया, 'ऋषिकेश के साथ काम करना बहुत शानदार था क्योंकि वह चेस खेला करते थे और हमे जोक सुनाया करते थे. फिल्म की शूटिंग एक पिकनिक की तरह हुआ करती थी. सभी एक साथ होते थे और सभी उनका सम्मान करते थे. वह जो कहते थे हम लोग वो करते थे. सभी लोग शूटिंग के दौरान समय से आ जाते थे. अमिताभ बच्चन इनसोमनिक थे वह तो 7 बजे के समय पर 6 बजे ही जाते थे. वहीं धर्मेंद्र भी शूट के लिए समय से आ जाते थे.'


बता दें कि, हाल ही में ऋषिकेश दा कि फिल्म 'चुपके चुपके' को 46 साल पूरे हुए हैं. फिल्म के 46 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके फैंस को एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने फोटो शेयर करके बताया था कि उनके घर जलसा में फिल्म की शूटिंग हुई थी. उन्होंने ट्वीट किया था- इस तस्वीर में जो आप घर देख रहे हैं वह अब मेरा घर जलसा है. इस घर में आनंद, नमक हराम, चुपके-चुपके, सट्टे पे सट्टा सहित कई फिल्में शूट हुई हैं.
(Source: ladies study group)

Recommended

PeepingMoon Exclusive