By  
on  

राजकीय सम्मान के साथ अभिनेता विवेक का होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने जताया दुःख 

पॉपुलर तमिल अभिनेता और कॉमेडियन विवेक को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. वहीं अब बेहद दुखद खबर आ रही है कि तमिल के कॉमेडियन ऐक्टर और पद्मश्री से सम्मानित विवेक का शनिवार की सुबह चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया. वे 59 साल के थे. विवेक ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुकाबिक एक्टर विवेक ने सुबह के 4.35 बजे अंतिम सांस ली. 

आज सुबह तमिलनाडु सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ विवेक का अंतिम संस्कार करने की अनुमति के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया था, जिसपर चुनाव आयोग ने भी अपनी सहमति दिखाई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता के निधन पर दुःख जताते हुए लिखा, 'जानेमाने अभिनेता विवेक के असामयिक निधन ने बहुत सारे लोगों को सदमा पहुंचाया है. अपने हास्य व बुद्धिमत्तापूर्ण संवाद अदायगी से उन्होंने लोगों का मनोरंजन किया. उनके जीवन व उनकी फिल्मों में पर्यावरण और समाज के लिए उनकी चिंता विदित है. उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'

तमिल एक्टर विवेक का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

 

बता दें, विवेक तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, उन्होंने वनों की कटाई, डेंगू और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर समाज के लिए भी योगदान दिया.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive