By  
on  

नसीरुद्दीन शाह की रिश्‍तेदार हैं 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सीकरी, जानिए कैसे

थियेटर, सिनेमा और छोटे पर्दे हर जगह दिग्गज कलाकार सुरेखा सीकरी जी का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. आज इस लाजवाब अदाकारा का जन्मदिन है. सुरेखा 19 अप्रैल 2021 को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. सुरेखा सीकरी का बचपन अमरोहा और नैनीताल में गुजरा. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद सुरेखा ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 1971 में ग्रैजुएशन किया था. इसके बाद सुरेखा ने लगभग 10 साल तक एनएसडी रिपेटरी कंपनी के साथ जमकर थिएटर किया. सुरेखा ने 1978 की फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से बॉलिवुड में डेब्यू किया और फिर वह मुंबई में ही बस गईं.

सुलेखा जी को फिल्म 'बधाई हो' में खूब पसंद किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके काम को आज तवज्जो मिल रही है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग  हमेशा से लोगों का खूब पसंद आती रही है.कलर्स के सीरियल 'बालिका वधु' में दादी सा के किरदार ने तो उन्हें घर घर में पहचान दे दी.  सुरेखा भले ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर पर्दे पर ज्यादा न दिखीं हो, लेकिन उन्होंने अपनी हर भूमिका को इतनी खूबसूरती से निभाया कि वह हर किरदार पर भारी पड़ती हैं.

सुरेखा सीकरी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टर ने कहा- 'अब उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है' 


सुरेखा सीकरी को 3 बार फिल्म तमस, मम्मो और बधाई हो के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा बधाई हो के लिए ही फिल्मफेयर और स्क्रीन अवॉर्ड और संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड भी सुरेखा सीकरी के खाते में हैं.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट सुरेखा सीकरी पर इब्राहिम अल्काजी के नाटकों का गहरा असर हुआ. ये वही अल्काजी हैं जिनके शागिर्द नसीरुद्दीन शाह भी हैं. इसके बाद नाटक, सीरियल और फिल्मों में उन्होने लगातार काम किया. फिल्मों की बात करें तो 'किस्सा कुर्सी का' उनकी पहली फिल्म थी. ये फिल्म साल 1978 में आई थी. इसके बाद वे 'तमस', 'सलीम लंगड़े पर मत रो', 'लिटिल बुद्धा', 'सरफरोश', 'जुबीदा', 'काली सलवार', 'रेनकोट', 'तुमसा नहीं देखा', 'हमको दीवाना कर गए', 'डेव डी', 'गोस्ट स्टोरीज' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अब वे 'शीर कोरमा' फिल्म में नजर आई थी. 


वहीं कम ही लोगों को पता है कि सुरेखा सीकरी बॉलिवुड ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह की साली लगती हैं. दरअसल नसीर ने दो बार शादी की, रत्ना पाठक शाह से शादी करने से पहले, ने सुरेखा की बड़ी बहन मनारा सीकरी उर्फ परवीन मुराद से उनकी पहली शादी हुई थी. इस शादी से नसीर को एक बेटी हिबा शाह हैं. हिबा ऐक्टर हैं और 'बालिका वधू' में सुरेखा के जवानी का किरदार भी निभाया था.


विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, नसीर ने मनारा से शादी की, जो कथित तौर पर उनके 14 साल बड़ी थी. माता-पिता के विरोध के बावजूद नसीर ने मनारा से शादी की थी. मनारा सुरेखा की सौतेली बहन है. वहीं विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive