By  
on  

मशहूर मराठी डायरेक्टर और नेशनल अवाॅर्ड विनर सुमित्रा भावे का निधन, 78 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मराठी सिनेमा की दिग्गज डायरेक्टर और नेशनल अवाॅर्ड विनर सुमित्रा भावे का निधन हो गया है. सोमवार को 78 साल की उम्र में पुणे में निधन हो गया है. वह बेहतरीन निर्देशिका के अलावा मशहूर कहानीकार, पटकथा लेखिका और गीतकार भी थीं. सुमित्रा भावे का जन्म 12 जनवरी 1943 को पुणे में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों के लिए गाने और कहानियां लिखीं है. सुमित्रा ने कई लोकप्रिय फीचर फिल्मों के अलावा उन्होंने 50 से अधिक लघु फिल्मों और कुछ मराठी धारावाहिकों का भी निर्देशन किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमित्रा भावे लंबे समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थी. वह कुछ समय के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थीं. सुमित्रा भावे मध्य फेफड़ों के रोग से ग्रस्त थी, जोकि एक खतरनाक बीमारी होती है. 

तमिल एक्टर विवेक का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस


सुमित्रा भावे ने 'दहावी फ', 'दोघी', 'संहिता', 'अस्तु', 'नितल', 'वेलकम होम' जैसी अलग अलग विषयों पर फिल्में बनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. 1980 के दशक में फिल्मों का निर्देशन करते हुए वे सुनील सुकथनकर के साथ जुड़ीं और दोनों ने मिलकर तकरीबन 17 फिल्मों का साथ में निर्देशन किया. दोनों के साझा तौर निर्देशित 'दहावी फ', 'दोघी', 'अस्तु', 'कासव', जैसी फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. उनकी फिल्म 'कासव' को सुवर्ण कमल भी प्राप्त हुआ था.


सुमित्रा भावे की फिल्मों में भेदभाव से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक के मुद्दों को बेहतरीन अंदाज में दिखाया जाता था. उनके निधन से मराठी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड सिनेमा में शोक का माहौल है.
(Source: TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive