कोरोना वायरस की दूसरी लहर बॉलिवुड पर कहर बनकर टूटी है. रोजाना कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अब मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण फेम श्रवण राठौर भी कोरोना से संक्रमित हो गए है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद श्रवण की हालत काफी गंभीर हो गई है. जिसके बाद उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रवण की हॉस्पिटल में देखभाल कर रहीं डॉक्टर कृति भूषण ने कन्फर्म किया है कि उन्हें सभी जरूरी इलाज दिया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से उनकी हालत में गिरावट तो नहीं आई है, लेकिन उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है.
मशहूर मराठी डायरेक्टर और नेशनल अवाॅर्ड विनर सुमित्रा भावे का निधन, 78 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
वहीं श्रवण के नजदीकी दोस्त और गीतकार समीर से इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'श्रवण को डायबिटीज है और इस इन्फेक्शन की वजह से उनके फेंफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके साथ श्रवण को हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं. भगवान से उनके जल्दी सही होने की प्रार्थना कीजिए.' वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रवण के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी की एक टीम उनकी पत्नी और बच्चों का कोविड टेस्ट करने के लिए उनके घर गई हुई है.
बता दें कि, 1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था. नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. फिल्म आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं. हालांकि गुलशन कुमार की हत्या में नाम आने के बाद नदीम और श्रवण की जोड़ी टूट गई. नदीम साल 2000 से निर्वासन में रहे रहे हैं. बता दें, नदीम-श्रवण की जोड़ी ने 'आशिकी', 'साजन', 'सड़क', 'दिल है कि मानता नहीं', 'साथी', 'दीवाना', 'फूल और कांटे', 'राजा हिंदुस्तानी', 'जान तेरे नाम' 'रंग', 'राजा', 'धड़कन', 'परदेस', 'दिलवाले', 'राज' जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई.
बता दें कि हाल के दिनों में बॉलिवुड में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. हाल ही में आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे और उनके दोनों बच्चे, अर्जुन रामपाल, राजेश खट्टर, सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, समीरा रेड्डी, नील नितिन मुकेश और सुमित व्यास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, आमिर खान, कटरीना कैफ, गोविंदा, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक, विक्रांत मैसी, परेश रावल जैसे कलाकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
(Source: TOI)