समीरा रेड्डी ने सोमवार को खुलासा किया की कैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उनके बच्चो तक को प्रभावित किया है. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे वह और उनके पति ने पॉजिटिव टेस्ट किया, जिसके तुरंत बाद उनके बच्चों न्यारा और हंस को वायरस से ग्रस्त पाया गया.
समीरा ने अपने पोस्ट में लिखा है, "कई लोग मुझसे हंस और न्यारा के बारे में पूछ रहे हैं तो यहां अपडेट दे रही हूं. बीते हफ्ते हंस को तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, पेट खराब और जबरदस्त थकान थी. यह 4 दिन तक चला. यह बहुत असाधारण था तो हमने उसका टेस्ट करवाया और कोविड पॉजिटिव निकला. मैं ये बात मानती हूं कि पहले तो मैं पूरी तरह से घबरा गई थी क्योंकि भले ही आपके पास कितनी भी तैयारी हो लेकिन ऐसी चीज के लिए कोई भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकता."
(यह भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल, समीरा रेड्डी और प्राजक्ता कोली पर टूटा कोरोनावायरस का कहर, हुए होम क्वारंटाइन)
समीरा ने आगे लिखा हैं, "कुछ ही वक्त बात न्यारा को भी ये लक्षण दिखाई देने लगे. उसे बुखार था और पेट खराब था. मैंने SoS (तुरंत बचाव) के तौर पर उसे दवाएं दीं. सबसे जरूरी बीत है इस बारे में जागरूक होना. सेकेंड वेब से कई बच्चों पर प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि ज्यादातर केसेज में हल्के लक्षण हैं. डॉक्टर विटामिन सी, मल्टी विटामिन लेने की सलाह दे रहे हैं. प्रोबायोटिक और जिंक (डॉक्टर से सलाह पर ही लें). मैंने उनको आराम से रखने के सब कुछ किया और दोनों जोश में हैं. मस्ती मोड में जल्द वापस आने की तैयारी में हैं."
हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास को कोरोना नहीं हुआ है और वह अलग रह रही हैं.
(SOurce: Instagram)