नदीम-श्रवण की जानी मानी जोड़ी में से संगीतकार श्रवण राठौड़ का गुरुवार शाम Covid-19 संबंधित जटिलताओं से निधन हो गया है. इसकी जानकारी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी है. अब, श्रवण के बेटे संजीव ने बताया कि म्यूजिक कम्पोजर कोविड पॉजिटिव होने से पहले कुंभ के मेले में गए थे. उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते कोविड के कुछ लक्षण दिखने के बाद पापा को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वह उससे पहले कुंभ के मेले में गए थे.’
संजीव ने बताया, 'कुंभ के मेले से लौटने के बाद पापा में कोविड के लक्षण दिखे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. संजीव ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे परिवार को इतना कुछ झेलना पड़ेगा. मेरे पिता का निधन हो गया, मैं और मेरी मां कोविड पॉजिटिव हैं, मेरा भाई भी कोविड पॉजिटिव है और वह घर पर आइसोलेशन में हैं, लेकिन पिता की मौत होने की वजह से उन्हें पिता का अंतिम संस्कार करने दिया गया.’
श्रवण राठौर के निधन पर बोले नदीम सैफी, 'असहाय महसूस कर रहा हूं, आखिरी विदाई देने भी नहीं जा सकता'
ऐसी रिपोर्ट्स थी कि अस्पताल ने श्रवण के परिवार को उनका पार्थिव शरीर देने से इंकार कर दिया, उन्होंने पहले उनसे 10 लाख का अस्पताल का बिल चुकाने के लिए कहा. इसपर रियेक्ट करते हुए संजीव ने कहा, '‘ये सब अफवाहें हैं कि अस्पताल मेरे पिता के पार्थिव शरीर को हमें नहीं दे रहा है. अस्पताल काफी सपोर्टिव रहा है और वह मेरे पिता के लिए जितना कर सकते थे उन्होंने किया.’
संजीव ने आगे कहा, ‘मेरा भाई अस्पताल के लिए रवाना हो गया है, बीएमसी एंबुलेंस में मदद कर रही है क्योंकि भाई भी कोविड पॉजिटिव है.