आज अनुष्का शर्मा का 33वां बर्थ डे है. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ. बैंगलुरु में पली बढ़ी अनुष्का ने आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. अनुष्का ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2007 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनुष्का शर्मा ने किंग खान के साथ रोमांटिक फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी पर क्या आप जानते है कि अनुष्का ने इस फिल्म से पहले बॉलीबुड की एक ब्लॉकबस्टर एवरग्रीन फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. ये फिल्म थी राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स'. जी हां सोचिए अगर इस फिल्म में करीना की जगह अनुष्का होती तो कैसा होता.
दरअसल हाल ही में अनुष्का का ये पुराना वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं वहीं साथ ही अनुष्का 3 इडियट्स' के डायलॉग्स बोलती दिख रहीं है. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना हुआ है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वहीं सबसे मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और फिल्म के एक्टर आमिर खान ने पीके के शूट के दौरान देखा था. दरअसल '3 इडियट्स' के 5 साल बाद राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का को आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी. वहीं '3 इडियट्स' के दौरान के इस ऑडिशन वाले वीडियो को राजकुमार हिरानी ने पहली बार पीके के शूट के दौरान ही देखा था. बल्कि दिलचस्प बात ये है कि फिल्ममेकर को पता ही नहीं था की अनुष्का ने उनकी फिल्म '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया भी था.
बता दें कि, अनुष्का शर्मा ने 'बैंड बाजा बारात', 'पटियाला हाउस', 'लेडी वर्सेस विकी बहल', 'जब तक है जान', 'पीके', 'दिल धड़कने दो', 'ए दिल है मुश्किल', 'सुल्तान', 'सुई धागा' जैसी फिल्मों में काम किया. अनुष्का पिछली बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. अनुष्का शर्मा ने फिल्मों में अलग अलग रोल निभाकर बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपना मुकाम हासिल किया था.
वहीं कुछ टाइम पहले उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने धमाल मचाकर रख दिया था.
(Source: YouTube)