By  
on  

सोनू सूद ने करवाया इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम; 25 हजार डेली वेज वर्कर की हेल्प करेंगे सलमान खान; रोहित शेट्टी ने कोविड केयर फेसिलिटी में की मदद

कोरोना संकट से जूझ रहे जरूरतमंदो की मदद के लिए सोनू सूद, सलमान खान और रोहित शेट्टी फिर आगे आए है. एक तरफ जहां सोनू सूद ने नेहा धूपिया और सुरेश रैना के मदद मांगने पर तुरंत भिजवाया इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कराया. वहीं कोरोना की मार झेल रहे इंडस्ट्री के डेली वेज कामगारों की मदद करने के लिए सलमान खान ने वर्कर्स के बैंक अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. वहीं इस मुश्किल के वक्त में एक बार फिर रोहित अपनी मदद को लेकर चर्चा में हैं. 

सलमान खान की फिल्म 'राधे' की कमाई को लेकर बड़ा ऐलान, कोविड-19 राहत कार्य के लिए डोनेट किया जाएगा रेवेन्यू

सोनू सूद ने करवाया इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम
हाल ही में नेहा धूपिया ने कोरोना से जंग लड़ रही अपनी दोस्त के लिए इंजेक्शन की मांग की थी. नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोनू को टैग करते हुए लिखा,’एक पुरानी दोस्त ने कॉल करके रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए मदद मांगी है, मैं तो सिर्फ एक व्यक्ति को जनती हूं जो इस समय मेरी हेल्प कर सकता है वो है ‘सोनू सूद’.

वहीं कुछ दिनों पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी आंटी के लिए सोनू सूद से मदद मांगी थी. सोनू सूद ने सुरेश रैना से मदद का वादा करते हुए डिटेल्स मांगी है. सुरेश रैना ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट किया कि मेरठ में उनकी आंटी को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत है, अर्जेंट चाहिए. उनकी उम्र 65 साल है और वो गंभीर लंग्स इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उनका ऑक्सीजन लेवल बिना सपोर्ट के 70 है और सपोर्ट पर 91 हो रहा है. कृपया मदद करें. 
इसके बाद सोनू सूद ने जवाब देते हुए कहा- भाई मुझे डिटेल्स भेज दो, डिलीवर हो जाएगा। सोनू से मिली हेल्प के बाद सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'सोनू पाजी आपने बहुत बड़ी मदद कर दी. आपको बहुत बहुत धन्यवाद. भगवान आप पर कृपा बनाए रखे'.

 

25 हजार डेली वेज वर्कर की हेल्प करेंगे सलमान खान
सलमान खान ने इंडस्ट्री के डेली वेज कामगारों के बैंक अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर करने का फैसला लिया है.खबर आ रही है कि सलमान ने इंडस्ट्री के डेली वेज कामगारों के बैंक अकाउंट में लगभग 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे . सलमान खान ने एक बार फिर से स्पॉटब्वॉय, तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन जैसे 25 हजार डेली वेज वर्कर की मदद करेंगे, ताकि वो अपना आर्थिक तंगी का सामना ना करें. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. इतना ही नहीं, सलमान खान लॉकडाउन के चलते अपनी फिल्म राधे से आए पैसे को भी कोरोना की लड़ाई में दान करेंगे और इसके पहले एक्टर ने खाने का इंतजाम भी किया था. बीएन तिवारी ने ये भी कन्फर्म किया कि उनके द्वारा यश राज फिल्म्स को भी 35 हजार लोगों के नाम भेजे गए हैं. यशराज फिल्म्स द्वारा लोगों को 5000 रुपए और महीने का राशन दिया जाएगा. सलमान खान और यशराज फिल्म्स लिस्ट के हिसाब से अपनी इस मदद को आगे बढ़ाएंगे.

रोहित शेट्टी ने कोविड केयर फेसिलिटी में की मदद 
रोहित इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों का सहारा बने हैं. इस बात की जानकारी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी का आभार जताते हुए लिखा, 'वे स्क्रीन पर 'खतरों का खिलाड़ी' होंगे, लेकिन पर्दे के पीछे वे एक संवेदनशील और दयालु इंसान हैं, जो इंसानियत का खयाल रखते हैं. कोविड केयर फेसिलिटी से मदद करने के लिए, रोहित शेट्टी का शक्रिया. आपकी मदद के लिए हम आपके आभारी हैं. प्रार्थना है कि आपकी इस मदद के बदले आपको बहुत सारी ब्लेसिंग्स मिलें रोहित जी.' मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं दी है कि रोहित शेट्टी ने कितने रुपयों से मदद की है. वहीं इस खबर को शेयर करते हुए विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि मनजिंदर सिंह सिरसा के कोविड केयर में 250 बेड्स मौजूद हैं, और सभी सुविधाएं मुफ्त हैं.

(Sourec: Twitter/Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive