By  
on  

कोरोना की मार झेल रहे डेली वेज वर्कर्स के लिए आदित्य चोपड़ा ने की 'यश चोपड़ा साथी' की शुरुआत

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है. इस महामारी के कारण लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया. कई उद्योग में ताले लग गए हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है. उनकी मदद करने के लिए आदित्य चोपड़ा आए हैं. इंडस्ट्री के श्रमिकों की मदद करने के प्रयास में, फिल्म निमार्ता आदित्य चोपड़ा ने 'यश चोपड़ा साथी' के नाम से पहल की शुरूआत की है. आदित्य के पिता, दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के नाम पर की गई इस पहल का उद्देश्य फिल्म उद्योग के दैनिक वेतन भोगियों को सहायता प्रदान करना है.

पहल के हिस्से के रूप में, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिक श्रमिकों को 5000 रुपए और यूथ फीड इंडिया नामक एक एनजीओ के सहयोग से, पूरे महीने लिए के परिवार को राशन किट वितरित किए जाएंगे. श्रमिकों को वेबसाइट के माध्यम से इस लाभ के लिए आवेदन करना होगा। फाउंडेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए www.YashChopraFoundation.org लिंक पर क्लिक करें और आपका अनुरोध स्वीकृत होने पर सीधे संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा आप 8929253131 नंबर पर सीधे कॉल या वॉट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं.

सोनू सूद ने करवाया इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम; 25 हजार डेली वेज वर्कर की हेल्प करेंगे सलमान खान; रोहित शेट्टी ने कोविड केयर फेसिलिटी में की मदद

इस के लिए फिल्म उद्योग यूनियन के सदस्य, जो वर्तमान में बेरोजगार हैं और एक या एक से अधिक व्यक्ति सीधे निर्भर (माता-पिता, पति या पत्नी और बच्चे) जैसे लोग आवेदन कर सकते है. ये भी बता दें कि, आदित्य ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यशराज के 30,000 दैनिक श्रमिकों का टीकाकरण कराने की अपील की थी. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive