By  
on  

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुरुद्वारा कोविड केयर सेंटर को डोनेट किए 2 करोड़ रुपये; कोरोना में सोनू सूद को 24 घंटे में मिल रही है इतनी मदद की रिक्वेस्ट

कोरोना संकट से जूझ रहे जरूरतमंदो की मदद के लिए हर सितारा आगे आ रहा है. इस संकट की घड़ी में जिससे जितना बन सकता है कर रहा है. वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद करने के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा कोविड सेंटर के लिए ये मदद की है. वहीं कोरोना में हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहने वाले सोनू सूद ने बताया की इस दौरान एक दिन में उन्हे मदद के लिए कितनी रिक्वेस्ट आती है, साथ ही सोनू ने हर एक की मदद न कर पाने पर अपनी बेबसी जाहिर की है.  
सोनू सूद ने करवाया इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम; 25 हजार डेली वेज वर्कर की हेल्प करेंगे सलमान खान; रोहित शेट्टी ने कोविड केयर फेसिलिटी में की मदद

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुरुद्वारा कोविड केयर सेंटर को डोनेट किए 2 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा में बन कर तैयार एक कोविड सेंटर को बनाने के लिए 2 करोड़ की मदद की है. 300 बिस्तरों वाले इस कोविड सेंटर का नाम 'श्री गुरू तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी' रखा गया है. इस कोविड केयर फैसिलिटी में कोरोना के मरीजों के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स के अलावा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स आदि तमाम तरह की व्यवस्था होगी. कोरोना के मरीजों के लिए यह कोविड सेंटर सोमवार से खोल दिया गया है. कोरोना के मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधाएं हासिल करना बिल्कुल मुफ्त होगा. 

दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोविड केयर सेंटर के निर्माण में अमिताभ बच्चन के योगदान की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा - "जब दिल्ली में रोजाना ऑक्सीजन की किल्लत चल रही थी तो ऐसे में अमिताभ बच्चन लगभग रोज ही मुझे कॉल कर इस सेंटर की प्रगति को लेकर मुझसे जानकारी लिया करते थे.' इससे पहले उन्होंने लिखा - 'श्री गुरू तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलीटी के निर्माण के लिए अपना योगदान देते हुए ये अमिताभ के शब्द थे - सिखों की सेवा को सलाम.' 

बता दें कि, दिल्ली में कोविड-19 के कारण रविवार को 273 लोगों की मौत हुई थी. जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. वहीं, 13,336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण दर 21.67 प्रतिशत हो गई है. वहीं, आप विधायक राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि दिल्ली को आठ मई को सिर्फ 499 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 700 मीट्रिक टन की औसत आपूर्ति का आदेश दिया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन को एक हफ्ते यानि 17 मई तक और बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी. लॉकडाउन सोमवार को सुबह पांच बजे खत्म होना था, लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

 

कोरोना में सोनू सूद को 24 घंटे में मिल रही है इतनी मदद की रिक्वेस्ट
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अभिनेता सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों को न सिर्फ जवाब दे रहे हैं, बल्कि उन तक जल्द से जल्द मदद भी पहुंचा रहे हैं. सोनू सूद कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पतालों में बेड़ तक का इंतजान कर रहे हैं. वहीं हाल ही में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दिन में इतनी मदद की अपील आई हैं कि उनका हर किसी तर पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है.

सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मदद मांग रहे लोगों को जवाब देने के बीच एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल मुझे लगभग 41660 अपील मिलीं... हम अपनी तरफ से सभी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम नहीं कर सकते. अगर हम सभी तक पहुंचने की कोशिश करें तो ऐसा करने में मुझे 14 साल लग जाएंगे. जिसका मतलब है 2035.'

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive