सलमान खान की राधे भाईजान के कमिटमेंट के मुताबिक ईद पर रिलीज होने के तैयार है लेकिन उस तरह नहीं जैसे की सलमान की पिछली फिल्में रिलीज होती रहीं हैं. कोरोना से बिगड़ते हालात के कारण राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ओटीटी पर रिलीज हो रही है साथ ही कुछ चुनिंदा थिएटर्स में भी जहां लॉकडाउन नहीं है. लेकिन राधे को लेकर सलमान के प्लान बड़े हैं. अगर लोगों को फिल्म पसंद आई तो भाईजान कोरोना से हालात सामान्य होने पर इसे बड़े परदे पर रि- रिलीज कर सकते हैं वो भी बड़े पैमाने पर.
सलमान ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'कोरोना की वजह से करीब- करीब सभी सिनेमाघर वापस बंद हो गए, और परेशानियां बढ़ने लगीं. कोविड की चलते लोग मानसिक तौर पर भी परेशान हैं, ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए और फैन्स को दिए गए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए राधे की रिलीज को दोबारा नहीं टाला गया और फिल्म ईद पर ही रिलीज हो रही है.'
सलमान खान ने सिनेमा मालिकों से मांगी माफ़ी, राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगा जीरो
दर्शकों और फैन्स के लिए सलमान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे ये जानकर बेहद दुख होता अगर थिएटर में कोई राधे देखने जाता और वो कोरोना संक्रमित हो जाता। ऐसे में घर बैठे फिल्म देखने से न सिर्फ मानसिक तौर पर लोगों को आराम और मनोरंजन मिलेगा, बल्कि कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा. सभी लोग सुरक्षित रहें, यही मेरी कामना है. वहीं अगर लोगों को ये फिल्म पसंद आई तो हम कोशिश करेंगे की हालात सामान्य होने पर इसे बड़े परदे पर रि- रिलीज करने की कोशिश करेंगे'
बता दें कि, 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.