रेमडेसिविर को शख्स ने बताया रेमो डिसूजा, मजेदार वीडियो देख फैंस ने कहा- 'आरे सर आप तो इंजेक्शन बन गए'

By  
on  

कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने हर तरफ हाहाकार मचा दिया है, देश के हर कोने में लोग अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में रेमडेसिविर नाम के एक एंटी-वायरल दवा को इंजेक्शन के जरिए पीड़ितों के नस में लगाया जा रहा है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इस दवा का नाम लेने में असुविधा महसूस कर रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स ने जब इस एंटी-वायरल दवा के नाम को कहने की कोशिश की तो, उसने हड़बड़ी में जाने-माने सन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो का नाम ले लिया. जिसके बाद, रेमो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मजेदार वीडियो को शेयर कर लोगों को इस मुश्किल घड़ी में हंसने का मौका दिया है.

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रेमो ने लिखा है, "एन्ड को देखना न भूलें. #ciplakaremodsouza #justforlaugh"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

(यह भी पढ़ें: रेमो डिसूजा जल्द कर सकते हैं 'ABCD 3' की अनाउंसमेंट, कहा- 'फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम')

वीडियो में शख्स बताता है कि भ्रष्ट अधिकारी दवाई और इंजेक्शन बेचने के लिए रिश्वत लेते हैं. जिसके बाद वह आगे रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में बात करता है. लेकिन सही नाम कहने के बजाय, वह गलती से कहता है, "सिप्ला कंपनी का रेमो डिसूजा."

वीडियो पोस्ट किये जाने के बाद, इंडस्ट्री में मौजूद रेमो के कई दोस्तों ने इसपर रियेक्ट किया है. जबकि फैंस ने इस मजेदार वीडियो को देख कमेंट में लिखा है, "आरे सर आप तो इंजेक्शन बन गए."

(Source: Instagram)

Recommended

Loading...
Share