कोरोना के संकटकाल ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. लेकिन इस सेकेंड वेव का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ा है. क्या आम क्या खास सभी को इसने बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है. कोरोना संकट से जूझ रहे जरूरतमंदो की मदद के लिए हर सितारा आगे आ रहा है. इस संकट की घड़ी में जिससे जितना बन सकता है कर रहा है. वहीं अब भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अनुराधा पौडवाल ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट किए हैं. अनुराधा पौडवाल को यह आइडिया तब आया जब उन्होंने एक शो की फीस लेने की बजाय ऑर्गनाइजर्स से इसे कोविड मरीजों की मदद के लिए देने के लिए कहा.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा कि, 'अभी ये स्टॉक आना है लेकिन मैं इसके बारे में सोचती रहती हूं. हमारा एक फाउंडेशन है जो लोगों की मदद करता है. हमने पहले जल संरक्षण के लिए के नांदेड़ के 10 गांवों को गोद लिया था उसके बाद ये कोरोना महामारी आ गई. हर साल 9 मई को जिस दिन मेरे पति अरुण पौडवाल की बर्थ एनिवर्सरी होती है उस दिन हम आर्टिस्ट का अभिनंदन करते हैं. ऐसा करते हुए हमे 25 साल हो गए हैं. हम इस समय में डॉक्टर्स, नर्स और वॉर्ड बॉय को निरंतर काम करते हुए देख रहे हैं. मैंने खुद उनसे फोन पर बात की और इस बार हॉस्पिटल में वेंटिलेटर डोनेट करने का फैसला लिया.'
अनुराधा पौडवाल को जब देश में ऑक्सीजन की कमी के बारे में पता चला तो उन्होंने मदद करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, 'मैंने पता लगाने की कोशिश की ये कहां से मिलता है. मैं सुनील देशपांडे जी के कॉन्टैक्ट में थी. वह मेरे राखी भाई हैं और उन्हें बताया कि इस साल 9 मई को इस चीज की मदद करना चाहती हूं. हम एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम कर पाए. मैंने लोगों को सांस की दिक्कत की वजह से मरता हुआ देखा था. उसके बाद हमने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का इंतजाम किया. बड़े अस्पतालों के पास रिसोर्स हैं लेकिन छोटे अस्पतालों के पास कुछ नहीं है तो मैंने उन्हें ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट किए.'
(Source: Hindustan Times)