By  
on  

सम्भावना सेठ, निक्की तम्बोली, बाबा सहगल से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, कोरोना की वजह से इन सितारों ने झेला अपने करीबियों के खोने का दर्द

कोरोना के संकटकाल ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. लेकिन इस सेकेंड वेव का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ा है. क्या आम क्या खास सभी को इसने बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है. हमारे आपके पसंदीदा सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं हैं. मनोरंजन जगत से भी बीते कुछ वक्त में कई बुरी खबरें सुनने को मिली हैं. फिल्म और टीवी के कई कलाकार ऐसे हैं जिन पर ये कोरोना काल कहर बनकर टूटा है और उन्होंने अपनों को खोया है. इस स्पेशल रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिनसे छूटा अपनों का साथ.

दिलीप कुमार ने अपने छोटे भाई एहसान खान को खोया 
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान 2सितम्बर 2020 को कोरोना के चलते निधन हो गया. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. एहसान खान 90 वर्ष के थे और उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और अल्जाइमर जैसी बीमारियां भी थीं. 
वहीं इससे पहले कोरोना के चलते दिलीप कुमार ने छोटे भाई असलम खान को खोया था. उनका 21 अगस्त को निधन हुआ था.

PeepingMoon Exclusive: 'बामिनी एंड ‘बॉयज़’ में अपने किरदार के लिए मैंने खुद को पूरी तरह बदल दिया था, इतना कि मैं खुद सरप्राइज हूं': विद्या मालवडे

भूमि पेडनेकर ने अपने करिबियोंको खोया
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस के चलते 2 करीबी रिश्तेदारों को खो चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनके एक रिश्तेदार की हालत काफी गंभीर है.

बाबा सहगल के पिता का निधन 
13 अप्रैल को पॉप्युलर रैपर बाबा सहगल  के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया था. बाबा सहगल ने अपने फैंस को यह खबर अपन सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने अपने पिता और फैमिली मेंबर्स के फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. बाबा सहगल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, 'आज सुबह तड़के पिताजी हमें छोड़कर चले. पूरी जिंदगी किसी योद्धा किसी योद्धा की तरह लड़े लेकिन कोविड के आगे हार गए। प्लीज आप सभी उन्हें दुआओं में याद रखना. सभी सुरक्षित रहें और सभी पर ईश्वर की कृपा बनी रहे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Baba Sehgal (@babasehgal)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Baba Sehgal (@babasehgal)

 सम्भावना सेठ ने अपने पिता को खोया
9 मई को संभावना सेठ के पिता का निधन हो गया. इस बात की जानकारी संभावना सेठ के सोशल मीडिया पर दी थी. संभावना सेठ के सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि, 'आज शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद दिल का दौरा पड़ने से अपने पिता को खो दिया. कृपया उनको अपनी प्रार्थनाओं में जगह देना.' बता दें कि इस पोस्ट के अंत में अविनाश लिखा है, यानी ये पोस्ट संभावना के पति ने किया था. 
वहीं पिता के मौत के कुछ दिन बाद सम्भावना ने एक और पोस्ट किया था. अपने पिता के साथ फोटो शेयर कर सांभवना ने लिखा था कि, 'मेरे पिता को बचाया जा सकता था। यह सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उसे मार डाला'. सम्भावना ने अपने बयान से इशारों में चिकित्सा आपूर्ति, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी और अधिकारियों की ओर से लापरवाही की निंदा की थी. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' के 'टप्पू' यानी भव्य गांधी के पिता का निधन
11 मई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के में टप्पू यानी भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन हो गया. विनोद गांधी का कोरोना हो गया था. वे मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में करीब 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बीते 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे. बताया जा रहा है कि उनके शरीर में अचानक ऑक्सीजन लेवेल कम हो गया, जिसकी वजह से 11 मई को उनका निधन हो गया.  विनोद गांधी के परिवार में उनकी पत्नी यशोदा गांधी और दो बेटे निश्चित गांधी और भव्य गांधी हैं. भव्य के लिए ये बेहद मुश्किल वक्त है. वे अपने पिता से काफी ज्यादा जुड़े हुए थे. बीते फादर्स डे पर उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं. 

निक्की तम्बोली के भाई का निधन 
4 मई को कोरोना ने 'बिग बॉस 14' फाइनलिस्ट निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली की भी जान ले ली. भाई के निधन की जानकारी निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. निक्की के भाई की उम्र महज 29 साल थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद निक्की ने भाई जल्द ठीक होने के लिए घर में पूजा रखी थी. भाई के निधन की दुखद  खबर साझा करते हुए निक्की इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिखा था. निक्की ने लिखा था कि, 'हमें नहीं पता था कि आज सुबह ऐसा हो जाएगा, भगवान इतनी जल्दी तुम्हें अपने पास बुला लेंगे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और यह जानकर हम सभी का दिल टूट गया है. आप सिर्फ अकेले नहीं गए हैं, हमारा कुछ हिस्सा आपके साथ ही है और हमेशा आपकी कमी हमें खलती रहेगी.'


निक्की ने आगे लिखा था कि, 'आपका प्यार हमेशा हमारे लिए मार्गदर्शक रहेगा. हालांकि अब हम आपको कभी नहीं देख पाएंगे लेकिन आप हमारे दिल में और यादों में हमेशा रहेंगे. आपके जाने से हमारे परिवार की चेन टूट गई है लेकिन भगवान एक-एक करके हम सभी को बुलाएंगे और हम एक बार फिर जुड़ जाएंगे. इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि आप आखिरी बार हमसे कुछ कह नहीं पाए जब तक हमें पता चला आप जा चुके थे. अगर अकेले प्यार ही आपको बचा पाता तो ऐसा कभी नहीं होता. उम्मीद है फिर कभी मिलेंगे लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहती हूं कि उन्होंने आपको हमारे परिवार का हिस्सा बनाया और मेरे भाई के रूप में भेजा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'

अमन वर्मा की मां का निधन 
11 अप्रैल को अमन वर्मा की मां घर पर फिसल गई थीं, जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां जांच में वो कोविड संक्रमित भी पाई गईं. अमन ने बताया था कि कोविड के साथ ही उनकी मां हाइपरटेंशन सहित कुछ और समस्याओं से भी जूझ रही थीं. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ  दिन बाद उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया और 18 अप्रैल को उनका निधन हो गया. एक्टर ने इस खबर की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. 


वहीं एक इंटरव्यू में, उन्होंने साझा किया था कि महामारी से पहले वह अपनी मां से नहीं मिले थे, और वह शूटिंग कर रहे थे जिसकी वजह से चाह भी नहीं रहे थे. उन्हें डर था कि अगर वह अपनी मां से मिलते हैं, तो उन्हें COVID-19 हो सकता है. उन्होंने साझा किया कि वह अपनी मां को अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रस्ते में वह दुनिया को छोड़ गईं. अपना दर्द बयां करते हुए एक्टर ने कहा था कि, 'मेरे हॉस्प‍िटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं. ये ताउम्र मेरे जेहन में रहेगा.' 

दिव्या अग्रवाल के पिता का निधन
28 अक्टूबर  2020 में 'Ragini MMS Returns 2' की लीड एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के पिता का भी निधन हो गया था. इस बात की सूचना दिव्या ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर लिखा था कि, 'पापा आप हमेशा हमारे साथ रहोगे. मैं आपसे प्यार करती हूं.' निधन से पहले दिव्या के पिता की तबियत काफी दिनों से खराब थी. वे कोरोना से संक्रमित थे. दिव्या ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था. कृपा करो नानक देव जी. मैं सभी से गुज़ारिश करती हूं कि मेरे पिता के लिए शाम को 5 बजे प्रार्थना करें. एक साथ प्रार्थना करने से वाकई में लाभ होगा.

रिद्धिमा पंडित की मां का निधन
इसी साल 4 अप्रैल कोरोना के चलते टीवी की मशहूर अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित ने अपनी मां को खो दिया था. उन्होंने मुंबई के नानावती अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, निधन से पहले ही दो-तीन दिन पहले नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह किडनी की समस्या से भी जूझ रही थीं. कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले उनकी तबीयत ठीक थी. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया था कि किडनी की दिक्कतें होने के बाद भी वह ठीक थीं और सब कुछ अच्छे से मैनेज कर रही थीं. चीजें तब बदल गईं जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थी. अस्पताल के नियमों की वजह से परिवार उनसे मिल नहीं पाया था.  वहीं मा को खोने के कुछ दिन बाद रिद्धिमा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर मां को खोने का दर्द भी बयां किया था. रिद्धिमा ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा, 'Hi Mumma-Momzie-chotie baby...ऐसे ही मैं आपको बुलाया करती थी. मैं आपको बहुत बुरी तरह मिस कर रही हूं पर मैं आपकी मौजूदगी का एहसास कर सकती हूं. आप मुझे इशारे करती रहती हैं.'
पोस्ट में रिद्धिमा ने आगे लिखा था कि, 'आपके साथ बिताए यादगार पल ही हैं जो आपने हमारे लिए छोड़े हैं. अपनी पूरी जिंदगी इतने निस्वार्थ भाव से हमारे नाम करने के लिए थैंक्यू. मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि अब मैं अपने दोस्तों को नहीं कह पाउंगी कि मैं मम्मी के हाथ का गुज्जू खाना भेज रही हूं, ना कभी आपसे कुकिंग सीखी, पता नहीं मेरे बच्चे क्या खाएंगे। अरे पर मैं तो खुद को बच्ची ही समझती हूं और यह सोचना अच्छा नहीं लगता कि अब कभी आपके हाथ के बने खाने का स्वाद नहीं चख पाऊंगी. आपका नाम मेरे फोन पर अब कभी फ्लैश नहीं होगा. दवा ना लेने या ठीक से खाना नहीं खाने को लेकर अब कभी आप पर चिल्ला नहीं पाउंगी (आप इस चीज के लिए फेमस थीं) तकलीफ में होने के बावजूद आपने अपनी जिंदगी के आखिरी पांच साल मेरे लिए जिए. मुझे पता है मम्मा और मैं खुश हूं कि आपका सारा दर्द और सारी तकलीफ खत्म हो चुकी है.' 
'मैं आपको वहां ऊपर चमकते हुए महसूस कर सकती हूं. हम सभी पर आपका आशीर्वाद रहे। लव यू मां... हमेशा... अब कोई दर्द नहीं... सिर्फ खुशियां. आप सुकून से आराम करने की हकदार हैं पर मुझे पता है आप शक्त‍ि के साथ आराम करेंगी. लव यू मेरी बेस्ट मां, मुझे पता है आप हमेशा मेरे साथ चलेंगी हमेशा.' 

 

गौरव चोपड़ा की मां के निधन के 10 दिन बाद पिता का भी हुआ देहांत, दोनों को था कोरोना वायरस
कोरोना के चलते टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा की लाइफ में दुखों का पहाड़ टूट गया था.  एक्टर की मां के निधन के करीब 10 दिन बाद ही एक्टर के पिता का भी देहांत हो गया था. एक्टर के माता- पिता कोरोना वायरस संक्रमित थे और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज रहा था. पहले एक्टर की मां का निधन हो गया था, जो कैंसर से जंग लड़ रही थीं. इसके अलावा उनके मां-पिता दोनों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फोटो के साथ इमोशनल नोट जारी किया था, और उनके देहांत की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने पिता को याद किया है और दुख व्यक्त किया था कि सिर्फ 10 दिनों में उनके मां-पिता चले गए.
गौरव ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा था कि, 'श्री स्वतंत्र चोपड़ा.. मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा. एक्टर ने अपने पोस्ट में अपने पिता को स्पेशल बताया और साथ ही यह भी बताया कि कैसे उनके जीवन में उनकी खास भूमिका थी. गौरव का कहना है कि उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. जब मैं छोटा था, किसी गली में जाता या मार्केट में जाता तो हमेशा लोग मुझे आपके बेटे के नाम से पहचानते. दुकानदार मेरा स्वागत करते और मुझसे कम पैसे लेते क्योंकि मैं आपका बेटा था.' इसके अलावा भी गौरव ने अपने पिता की कई यादें साझा कीं थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas)

वहीं अपने नोट के आखिरी में गौरव ने लिखा- 'मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए। एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive