By  
on  

'मर्डर' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा ने हार्ट अटैक के कारण ली आखिरी सांस, 6 दिनों पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई थी निगेटिव

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को ना भूलने वाले दर्द दिया है. आये दिन हजारो की संख्या में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. ऐसे में आ रही नई दुखद खबर के मुताबिक, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के और सेलेब ने आखरी सांस ली है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'मर्डर' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा की, उन्हें 6 दिन पहले कोरोना निगेटिव टेस्ट किया गया था, लेकिन अब कॉम्लीकेशंस की वजह से आये हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली है.

सुबोध जिनकी उम्र सिर्फ 49 वर्ष थीं, उन्होंने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली. उनके भाई ने इस बारे एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा, "उन्होंने पिछले हफ्ते शनिवार को निगेटिव टेस्ट किया था, लेकिन सोमवार (10 मई) को उनकी स्थिति खराब हो गई. उनका ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिर गया और मैंने घर पर एक सिलेंडर की व्यवस्था की. वह बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था. आज सुबह, उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, और मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया. COVID से मुक्त होने के बाद ये सभी जटिलताएँ थीं."

(यह भी पढ़ें: परेश रावल के निधन की उड़ी अफवाह, दिग्गज कलाकार ने 'बाबू भैया' स्टाइल में दिया जवाब)

उन्होंने आगे बताया कि सुबोध एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करने के लिए बेहद उत्सुक थे. उन्होंने कहा, "उन्होंने एक मलयालम फिल्म 'वसुधा' का निर्देशन किया था और वह बेहद टैलेंटेड थे."

(Source: E Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive