By  
on  

'आज भी, मैं माधुरी दीक्षित से उतने ही प्यार से मिलता हूं, जितना पहले दिन मिला था': जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड में 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. माधुरी ने साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असल पहचान 1988 की फिल्म 'तेजाब' से मिली थी. बता दें कि यह माधुरी के करियर की सिर्फ एक शुरुआत थी, आने वाले समय में एक्ट्रेस ने हर फिल्म में अपने डांस, एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने बदलते लुक्स से भी दर्शकों को इम्प्रेस किया.  माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी हीरोइन रही हैं जिनके आगे हर हीरोइन और हीरो का चार्म फीका पड़ जाता था. उनकी एक्टिंग और अदाओं के दीवाने आज भी लाखों लोग हैं. वहीं हाल ही में धक-धक गर्ल के साथ 'राम-लखन', 'खलनायक', 'त्रिदेव', 'देवदास', 'परिंदा' से लेकर कई सुपरहिट फिल्में देने वाले को-स्टार जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस के जन्मदिन पर पुरानी यादें शेयर की है. 

जैकी, माधुरी दीक्षित को काफी पसंद करते थे. इस बात का खुलासा खुद जैकी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक इंटरव्यू में जब जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि 'कौन सी ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसकी शादी से उनका दिल टूट गया था?' इस सवाल पर जैकी ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया था. वहीं वेबसाइट से बात करते हुए जैकी ने कहा कि, 'उनके साथ काम करते हुए, किसी को पता नहीं चलता कि दिन कैसे बीत जाता है. आज भी, मैं माधुरी से उतना ही प्यार से मिलता हूं, जितना मैं उनसे पहले दिन मिला था.'

Birthday Special: 'अबोध' से लेकर 'कलंक' तक, अपने हर लुक से माधुरी दीक्षित ने धड़काया है अपने फैंस का दिल

जैकी और माधुरी ने एक दर्जन फिल्मों में एक साथ काम किया था. वहीं जैकी ने फिल्म 'देवदास' के सेट से एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, 'काहे छेड़े मोहे.. गाने की शूटिंग के दौरान, उन्हें बहुत सारी चीजे एक साथ मैनेज करनी पड़ी थी. ये उनका अभ्यास और अनुशासन ही था जिसने उनके लिए प्रदर्शन करते समय मौके पर बने रहना संभव बना दिया क्योंकि इस गाने मे उनका लंहगा बहुत भारी था, इतना वजन था कि डांस करते समय उनका बैलेंस बिगड़ सकता था, पर उन्होंने ये सब बहुत अच्छे से सम्भाला.'
 

जैकी ने आगे कहा कि, 'माधुरी के बारे में सबसे अच्छी बात सेट पर उनकी सादगी है; निर्माता से लेकर स्पॉट बॉय तक, वह सभी के साथ अच्छा व्यवहार करती हैं और जब उनके ऑन-स्क्रीन परफोर्मेंस की बात आती है तो वो बहुत शानदार टैलेंट है. '
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive