By  
on  

विक्की कौशल के बर्थडे सेलिब्रेशन से भाई सनी ने शेयर की झलक, लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो'

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन के मौके पर एक्टर को फैंस से लेकर इंडस्ट्री में मौजूद दोस्तों द्वारा दिल खोलकर शुभकामनाएं मिली हैं. ऐसे में उनके छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने बर्थडे सेलिब्रेशन से एक कैंडिड तस्वीर शेयर की है.

सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई @vickykaushal09." तस्वीर में हम विक्की को अपने बर्थडे केक के सामने स्माइल कर देख सकते हैं. इस तस्वीर में विक्की ब्लैक टी और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: भूमी पेडनेकर की हुई विक्की कौशल और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म में एंट्री, शशांक खेतान के प्रोजेक्ट का नहीं होगा Mr. Lele नाम)

पिछले महीने कोविड से उबरने वाले विक्की, दर्शकों को अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार प्रभावशाली रहे हैं. एक्टर को आखिरी बार हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था. हालांकि, आने वाले समय वह 'सरदार उधम सिंह', 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' और 'तख्त' में भी दिखाई देंगे. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive